मिल्कीपुर। अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में लगी भीषण आग से 15 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। कुमारगंज थाना क्षेत्र के तेधा गांव निवासी पहलाद पाठक के गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने संत कुमार, श्रवण कुमार सहित चार किसानों की फसल को आग की लपटें अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों को देखकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू ना पाता देख। ग्राम प्रधान बिपुल सिंह ने गेहूं के खेत में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवान व ग्रामीणों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लाखों रुपये का नुकसान हो गया था।सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल कानूनगो ने पीड़ित किसानों को तहसील प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
9
previous post