अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन द्वारा धान की तौल ना होने के कारण भारतीय किसान यूनियन द्वारा चलाया जा रहा धरना क्षेत्रीय कार्यालय विपणन शाखा खजुराहट में आज किसानों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा ब्लॉक अध्यक्ष रामगोपाल मौर्य की अध्यक्षता में किसानों के धान की जवूमस को लेकर धरना तोल ना होने तक संतोष कुमार वर्मा तहसील अध्यक्ष द्वारा यह कहा गया कि जब तक किसानों का धान नहीं तोला जाएगा तब तक किसान धरने पर बैठे रहेंगे वा किसानों की समस्या को शासन प्रशासन द्वारा नजरअंदाज ना किया जाए किसानों की धान की शीघ्र कॉल कराई जाए किसानों द्वारा यह निर्णय लिया गया की कल दिनांक 10 2 2020 को मुख्य द्वार पे बैठेंगे और जब तक किसानों के धान की जवूमस नहीं की जाती तब तक किसान वहां से नहीं हटेंगे यदि कुछ होता है तो पूरी नैतिक जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी धरने पर बैठे लोग रामगोपाल मोरिया ब्लॉक अध्यक्ष बीकापुर संतोष कुमार वर्मा तहसील अध्यक्ष बीकापुर अखंड प्रताप चौरसिया संदीप बर्मा पारसनाथ वर्मा ब्रह्मा दीन बवाली यादव आदि लोग धरने में उपस्थित रहे धान ना तोल होने की दशा में किसान दुखी है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad धान खरीद को लेकर भाकियू का धरना दूसरे दिन भी रहा जारी
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …