अयोध्या। संक्रमण फैलने से रोकने की जंग में प्रत्येक व्यक्ति भिन्न-भिन्न भूमिका निभाने में लगा है। वैश्विक स्तर पर छाई कोरोना के संकट से लड़ने के लिए कोरोना योद्धा अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। संक्रमण काल में स्वच्छता का विशेष महत्व है। स्वच्छता कार्य में दिन रात अपनी मेहनत से पूरी अयोध्या को स्वच्छ बनाने वाले सफाई कर्मचारी किसी योद्धा से कम नहीं है। इनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए सेवा भारती द्वारा आज अयोध्या में राम की पैड़ी पर सौ से अधिक सफाई कर्मियों को सम्मानित करने किया। मौजूद सभी सफाईकर्मियों को राशन की किट भी उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर स्वयंसेवकों की तरफ से सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा के साथ साथ उनकी विधिवत आरती भी उतारी गई। सभी को स्वयं के बचाव के लिए मास्क व गमछा भी दिया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक मनोज जी ने कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिए अस्पतालों में जिस तरह देखभाल चिकित्सक करते है उसी तरह संक्रमण की रोकथाम के लिए सफाई कर्मी भी अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ काम कर रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने आम लोगों से अपील की कि आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले। घरों में परिवार का विशेष तौर पर वृद्धों एवं बच्चों का ध्यान रखें। जब भी घर से निकले अंगोछा से नाक व मुंह को ढक कर रखें। हाथों को बार-बार अपने आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। इस मौके पर महानगर प्रचारक अनिल, डॉ. शिवकुमार, डॉ आलोक, सूरज, अभय, श्याम जी, रवि, विकल्प के साथ-साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।
16
previous post