डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा भरतकुंड महोत्सव का बुधवार को करेंगे शुभारम्भ
अयोध्या। भरतकुंड महोत्सव में भरत चरित विषय पर आधारित म्यूरल पेन्टिंग प्रतियोगिता के संयोजक एवं सागर कला भवन निदेशक एस. बी. सागर प्रजापति ने कहा कि इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से एस. बी. सागर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट से प्रवीण कुमार, वन्दना शाह, बृजेश कौशल, वंशिका शर्मा, रीता शर्मा, नैंसी, डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से वीरेंद्र कुमार, सुमित कुमार, का. सु.साकेत महाविद्यालय अयोध्या से उमा कुमारी प्रजापति, जगतगुरु राम भद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट से जयवीर सिंह, प्रियंका देवी, बसन्त लाल सिंह, कला एवं शिल्प महाविद्यालय लखनऊ विश्वविद्यालय सूर्यदीप यादव, माडर्न शिक्षण प्रशिक्षण वेलफेयर सोसाइटी तारुन से शिव नारायण, प्रजापति आर्ट गैलरी से राम जी प्रजापति, जी.पी.आर्ट गैलरी गोण्डा से गया प्रसाद आनन्द आदि प्रमुख कलाकारों ने अपनी कला को भरत जी के मंदिर को दीवारों पर विविध रंगों से उकेरा गया। दीवारों पर भरत जी के जीवन दर्शन पर आधारित चित्र व चौपाई, दोहा आदि का अंकन भी किया किया गया है।
पाँच दिवसीय भरतकुंड महोत्सव का आयोजन 15 जनवरी से 19 जनवरी तक होगा जिसका उद्घाटन बुधवार को डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा द्वारा किया जायेगा। महोत्सव में प्रतिदिन विविध कलाकारों के द्वारा लोकगीत, गायन, हस्तशिल्प, नृत्य, कवि सम्मेलन, राम लीला, भजन, विशाल भंडारा, मेला आदि कला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य विशिष्ट/अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री उप्र डॉ दिनेश शर्मा, पर्यटन मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, राज्य सभा, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सुब्रमण्यम स्वामी जी, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, विधि मंत्री उप्र बृजेश पाठक, पर्यटन उप्र लखनऊ महानिदेशक जितेंद्र कुमार के अतिरिक्त सांसद, विधायक, महापौर, शासन प्रशासन आदि मौजूद होंगे। प्रतियोगिता के बाद 19 जनवरी को भरतकुंड महोत्सव के सम्मान समारोह में इन सभी कलाकारों को सम्मान प्रमाण पत्र तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले कलाकारों को विशेष पुरस्कार के साथ सम्मानित किया जाएगा।