भरत स्काउट गाइड ने मनाया 70वां स्थापना दिवस

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-अटास उप्र ने किया वर्चुअल वेबिनार

अयोध्या। भारत स्काउट और गाइड के स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजनों के दौरान स्काउट संस्था में काफी उत्साह देखने को मिला। 70 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से एडी बेसिक सभागार में सर्वधर्म प्रार्थना सभा और मिशन शक्ति के तहत बेहतरीन कार्य करने वाली गाइड प्रशिक्षक और गाइड कैप्टन को सम्मानित किया गया। जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट/ जिला स्काउट मास्टर अनूप मल्होत्रा के निर्देशन में आयोजित हुई सर्वधर्म प्रार्थना सभा में मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार देव पांडेय शामिल हुए। उन्होंने मौजूद प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से स्काउटिंग संस्था सर्वधर्म समभाव के साथ समाज सेवा के रूप में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। उन्होंने स्थापना दिवस की चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी संस्था के लिए यह दिन बेहद महत्वपूर्ण होता है। इस वजह से भी यह दिन बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होने स्काउटिंग भावनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी को प्रेरित भी किया। इस दौरान बीएसए श्री पाण्डेय ने मिशन शक्ति के तहत निधि महेन्द्रा,गीता गुप्ता,आरती जैन,गीता राना,अनूप मल्होत्रा तथा बरसाती राही स्काउट गाइड प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। स्काउट भवन में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण और स्थापना दिवस के महत्व और उद्देश्य पर चर्चा के बाद जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड वंदना पाण्डेय ने गाइड प्रशिक्षकों को उनके नवीन कंपनी के अधिकार पत्र सौंपे। स्थापना दिवस के अवसर पर एसोसिएशन ऑफ टॉप अचीवर्स स्काउट (अटास ) उत्तर प्रदेश की ओर से वर्चुअल मीटिंग का आयोजन भी किया गया। मीटिंग में राष्ट्रीय संयोजक मैक मैकी व राष्ट्रीय समन्वयक कौशिक चटर्जी सहित प्रदेश संगठन और मुख्यालय के कई पदाधिकारी शामिल हुए। जिसमे प्रदेश संस्था के अरविंद कुमार श्रीवास्तव, राजेन्द्र सिंह हंसपाल, कामिनी श्रीवास्तव, कुसुम मनराल आदि का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। वर्चुअल मीटिंग का संचालन गोरखपुर के अश्वनी श्रीवास्तव और श्री मल्होत्रा ने किया। मीटिंग में स्काउटिंग के विकास और अन्य सफलताओं को समाहित करने के लिए टॉप अचीवर स्काउट गाइड रोवर रेंजर सहित सभी विभागों के राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त को सूचीबद्ध किए जाने पर आम सहमति बनी। इन आयोजनों में प्रमुख रुप से जिला कोषाध्यक्ष गिरीश चंद्र वैश्य, हेड क्वार्टर कमिश्नर वीएन पांडेय,बृजेंद्र कुमार दुबे,प्रतिभा सिंह, मुकेश साहू,राजेन्द्र प्रसाद वर्मा,जितेंद्र कुमार सहित कई प्रशिक्षक और बेसिक शिक्षा विभाग के ब्लॉक के स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन शामिल हुए।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya