=भण्डारे के पूर्व कई स्थानों पर हुआ अखण्ड रामायण का पाठ
अयोध्या। जेष्ठ मास के चौथे बड़े मंगल पर शहर में दर्जनों स्थानों पर भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं ने हनुमान जी को अपनी श्रद्धा अर्पित की। भण्डारे से पूर्व कई स्थानों पर अखण्ड रामायण का पाठ आयोजित किया गया।भण्डारे के आयोजन में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सिविल लाइन क्षेत्र के पुष्पराज चौराहे पर श्रद्धालुओं की ओर से बड़े मंगलवार पर भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अयोजन में चन्द्रशेखर सिंह, अलिकेश चतुर्वेदी, डब्बू सिंह, अरूण मिश्रा, अतुल, रवि सिंह, मनीष मिश्र, अजय सिंह, नीरज शुक्ला, रिंकू सिंह सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगना रहा।
नाका तिराहा स्थित श्री मरी माता मन्दिर में जेष्ठ मास के चौथे बडे़ मंगलवार पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें मन्दिर के पुजारी चंचल दास व शहर के एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने हनुमान जी को माल्यार्पण कर आरती पूजन के साथ प्रसाद का वितरण किया। जिसमें मुख्य रूप से मुख्य रूप से मनोज जयसवाल, सुनील पाठक, वेद सिंह कमल, सुप्रीत कपूर, राम लाल जयसवाल, इरशाद, झन्नू महाराज, उग्रसेन मिश्रा, अवधेश तिवारी, विनोद पाण्डेय, रंजन पंडित मोहन, संगतानी, सुनील, भोला सोनकर, गोल्डी साहू, विजय, आकाश, विकास, प्रताप जयसवाल, शिवा, आदि शामिल रहे।
नाका क्षेत्र में स्थित मनकामेश्वर मंदिर पर बड़े मंगल के अवसर पर फैजाबाद प्राइवेट आईटीआई वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का शुभारंभ श्री हनुमान जीके चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर मुख्य महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि प्रेम प्रकाश मिश्रा यमुना प्रसाद अवस्थी, गोपाल तिवारी, राधिका पांडे के द्वारा किया गया। इस पावन अवसर पर आईटीआई एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, उपाध्यक्ष डा बैजनाथ पाल, सचिव नरेंद्र देव तिवारी, विनोद यादव, विनोद वर्मा, विनय सिंह सूर्य प्रताप सिंह, विनोद यादव, अमित सिंह यादव, अशोक यादव, पवन सिंह, विवेक यादव, देवी प्रसाद पांडे, कौशलेंद्र, विवेक मिश्र अतुल मिश्रा, विनय तिवारी, प्रभाकर, अविनाश मिश्रा, रोहित तिवारी, हंसमणि वर्मा, मौजूद रहे। रिकाबगंज हनुमानगढ़ी के सामने आयोजित भण्डारेका शुभारम्भ सांसद लल्लू सिंह ने श्रद्धालुओं मे प्रसाद वितरित कर किया। इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, महानगर मंत्री आकाश मणि त्रिपाठी, दिवेश तिवारी,शक्ति सिंह, डिप्पुल पाण्डेय, विशाल मिश्र, धीरज यादव,महंत सिंह, आशा गौड,प्रतिमा शुक्ल व अन्य लोग मौजूद रहे।
राम जानकी मंदिर फतेहगंज में भाजपा नेता अमल गुप्ता ने भंडारे का शुभारंभ किया । उन्होंने हनुमान की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया इसके बाद राहगीरों को प्रसाद वितरित कर भण्डारे का शुभारम्भ किया । इस मौके पर श्रीबालाजी सेवा मंडल के अध्यक्ष एवं आयोजक अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि जेष्ठ मास के हर बड़े मंगल पर भंडारे का आयोजन होता है । भण्डारे की व्यवस्था में मुख्य रूप से नीरज सिंघल, राघव अग्रवाल, संजय मित्तल, पीएम राय, सुरेश मित्तल, अशोक अग्रवाल, अरुणेश बंसल, मनीष अग्रहरि,पुनीत अग्रवाल, अभिषेक, रोहित, विनायक अग्रहरि व मोनू सिंह मौजूद रहे । वहीं झारखण्डी मोहल्ले में स्थित झारखण्डेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को अखण्ड रामायण का पाठ प्रारम्भ हुआ। जिसका समापन मंगलवार को हुआ। रामायण सम्पन्न होने के बाद मंदिर पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
जेष्ठ माह के चौथे मंगलवार को आज टेढ़ी बाजार चौराहे पर एक भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि जेठ माह के सभी मंगलवार पर जिस तरह से भक्त एकत्र होकर अपने आराध्य हनुमान जी का स्मरण करते हैं यह अलौकिक है। जिस तरह हनुमान जी ने भगवान राम का आशीर्वाद पाकर रावण के अधर्मों को नष्ट किया उसी प्रकार हम सभी अगर हनुमान जी का स्मरण करें तो समाज में फैली हुई बुराइयों और कुरीतियों को जड़ से उखाड़ कर एक बेहतर समाज बना सकते है। उन्होंने सभी को मंगल की शुभकामनाएं देते हुए समाज के हित में कार्य करने का संकल्प भी दिलाया। श्री पांडे ने इस मौके पर कहा कि समाजवादी पार्टी ने सभी को साथ लेकर चलने का जो बीड़ा उठाया है उसे हमेशा निभाते रहेंगे।
कार्यक्रम के आयोजक लालजी सोनकर व अवधेश सोनकर ने भी लोगों को हनुमान जी की शरण में आने का आह्वान किया। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज टेढ़ी बाजार पर आयोजित भंडारा कार्यक्रम में बड़ी तादाद में भक्तों ने एकत्र होकर प्रसाद ग्रहण किया और अपने आराध्य का स्मरण कर पुण्य के भागी बने। इस मौके पर सपा जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव पार्षद हाजी असद अहमद तुलसीराम सोनकर गणेश दत्त पांडे रूपचंद सोनकर आशीष सोनकर अखिलेश यादव विशाल पवन गौड अभिषेक सोनकर प्रताप जायसवाल अंजली पांडे जितेंद्र प्रजापति विकास चौधरी संटी तिवारी सुनील पांडे आदि मौजूद रहे।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी भण्डारों की रही भीड़
– चतुर्थ जेष्ठ मंगल को ग्रामीण क्षेत्रों में भी भण्डारे की भीड रही । सोहावल तहसील क्षेत्र के गावों में बड़े मंगलवार को मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रही। गांव गली चौराहो पर जय श्री राम बजरंग बली के जयकारों की गूंज एवं भंडारे का आयोजन किया गया। ग्राम सभा करेरू हरिसिकरन माता मंदिर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गिरजेश त्रिपाठी स्थानीय ग्रामीण द्वारा भंडारे का पूर्व विधायक शोभा सिंह चौहान ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नु ,वरिषठ भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव ने शुभारंभ किया।
मौर्या ढाबा संचालक जगराम मौर्या द्वारा एन एच 27 बाबा गोरईया देव मंदिर बरई खुर्द पर युवक मंडल दल, बरई कला में कोटेदार कन्हैया लाल यादव ,स्थानीय ग्रामीणों द्वारा हनुमान मंदिर मोहम्मद पुर चौराहा, बडागांव रेलवे क्रासिंग सुनील यादव, रेलवे स्टेशन जग प्रसाद वर्मा ,रोहली चौराहा ड्योढी बाजार दिलीप शर्मा आशुतोष मिश्रा ,पूरे कीरत कांटा चौराहा पर राकेश जायसवाल,विसौली निवासी उमा शंकर गोस्वामी, बडागांव डाकघर कर्मियों द्वारा बाबा बीर बजरंग बली की श्रद्धा मे विशाल भंडारा किया गया।इस मौके पर सभापति गौतम पाण्डेय कप्तान सिंह पवन तिवारी राजेंद्र गोस्वामी राकेश जायसवाल नंद कुमार सिंह राजेंद्र यादव राम जनक यादव गब्बू निषाद कमलेश सिंह रमलल्ला सिंह तेज बहादुर आदि भक्त जनों ने प्रसाद ग्रहण किया।
मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में जेष्ठ माह के चौथे मंगलवार पर श्री हनुमान जी के अनन्य भक्तों एवं श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह पर प्रसाद वितरण एवं जल प्याऊ शिविर लगाया गया। श्रद्धा भाव के साथ लगाए गए शिविर में श्रद्धालुओं द्वारा राहगीरों सहित आमजन को दिव्य प्रसाद ग्रहण करते हुए मंगल कामना की गई। मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र स्थित महाशय इंडस्ट्री पर कंपनी के संरक्षक महेंद्र प्रताप सिंह एवं एमडी उपेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सुंदरकांड पाठ के उपरांत मिष्ठान प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां मौजूद दर्जनों भक्तों ने क्षेत्रवासी लोगों सहित राहगीरों को दिव्य प्रसाद ग्रहण कराए।
इसके अलावा अमानीगंज ब्लाक क्षेत्र स्थित कंदई कला में आयोजित भंडारे में भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, प्रधान प्रतिनिधि कंदई कला संतराम सिंह, प्रधान प्रतिनिधि किठावाँ मुन्ना सिंह, बीडीसी गदौपुर अजय चौरसिया, बीडीसी कदई कला विपिन सिंह व ग्राम विकास अधिकारी कदई कला अरुण वर्मा, आशुतोष सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। इसके अलावा समूचे क्षेत्र में जगह-जगह भंडारा एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।