अयोध्या। बिजली की बढ़ी हुई दरों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने सोमवार को रूदौली तहसील में परिसर में धरना देकर मुख्यमंत्री से सम्बोधित 14 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। धरने को सम्बोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिनेश दुबे ने बिजली की बढ़ी हुई दरों का विरोध करते हुए तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि बढ़ी हुई दरों को वापस नही लिया गया तो किसानों के खेतों में लगे विद्युत विभाग के खम्भो को किसान उखाड़ देंगे और जैसे पहले लालटेन व ढिबरी के सहारे कार्य करते थे वैसे ही कार्य करेंगे।साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गुजरात के किसान बिजली का बिल देते है उसी प्रकार उत्तर प्रदेश के किसान भी बिजली का बिल भुगतान करेंगे।श्री दुबे ने नया मोटर अधिनियम केवल दो पहिया वाहन चालकों पर लागू होने का विरोध करते हुए कहा कि सभी वाहनों पर अगर लागू नही किया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।बैठक में शुगर मिलों द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान न किए जाने पर भी कड़ी नाराजगी जताई गई। जल्द से जल्द शुगर मिलों द्वारा गन्ना मूल्य का भुगतान कराने की आवाज उठाई गई। धरना प्रदर्शन में भाकियू के जिला महासचिव शिव प्रसाद पांडेय,राजू सिंह चौहान, राधेश्याम ,राम मनोहर ,कुंता देवी ,रामराज, सुमिरन, परशुराम सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Rudauli दिया धरना भारतीय किसान यूनियन विद्युत मूल्य बढ़ोत्तरी सौंपा ज्ञापन
Check Also
निषाद जयंती के अध्यक्ष का किया गया स्वागत, जिला अध्यक्ष पद पर बढ़ी कडुवाहट
-निषाद जयंती के अध्यक्ष बनाए गए हैं राम दुलार निषाद, जिला अध्यक्ष निषाद समाज में …