अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन ने रेलवे क्रासिंग रास्ता खोले जाने और रूदौली से रौजागांव मार्ग से नहर मार्ग को गड्ढ़ा मुक्त कराने की मांग को लेकर अपर आयुक्त शिवपूजन को ज्ञापन सौंपा। अपर आयुक्त ने कहा कि डीएम द्वारा जो रेलवे विभाग को एनओसी दी गयी है उसका अनुपालन जिला प्रशासन शीघ्र करायेगा।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश सचिव दिनेश कुमार दूबे, शिव प्रसाद पाण्डेय, गनेश मौर्या, रामजनम वर्मा, रमाकांत मिश्रा, अविरल मिश्रा, प्रतिभा, अरूण देवी, मंगला श्रीवास्तव, भोला सिंह रंजू सिंह चौहान, अजय कुमार सिंह, अजय शंकर यादव, अजय यादव आदि शामिल थे। भाकियू नेताओं का कहना है कि भेलसर से रूदौली मार्ग पर रेलवे क्रासिंग 143 बी पर ओवरब्रिज का निर्माण होना है रेलवे प्रशासन ने निर्माण शुरू कराये बिना रेलवे क्रासिंग को पूरी तरह बंद कर दिया है जिससे किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि हमने मार्ग खुलवाने की मांग मण्डलायुक्त से भी की है यदि मांगे पूरी नहीं होती तो 15 नवम्बर को उग्र आन्दोलन किया जायेगा।
21
previous post