सोहावल l बुधवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत 16 बिंदुओं को लेकर तहसील अध्यक्ष श्रीनाथ वर्मा की अध्यक्षता में की गयी l जिस का संचालन वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने किया और कहा कि सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत भाईपुर खिरौनी गयागंज समितियों पर डीएपी खाद ना मिलने से किसानों की बुवाई में परेशानी हो रही है , धान क्रय केंद्रों पर निर्धारित रेट लिस्ट लगवाकर किसानों की तौल करायी जाय l
बिचौलियों द्वारा सेंटर पर मिलीभगत पर रोक लगाई जाय , सोहावल मसौधा मार्ग से सटा मसौधा चीनी मिल द्वारा सड़क किनारे बने खुले गंदे नाले से आसपास बढ़ रहा डेंगू और मलेरिया का प्रकोप खुले नाले पर ढक्कन लगवाया जाय और आसपास दवा का छिड़काव कराया जाय, पात्र व्यक्तियों का राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है और ना ही नाम बढ़ोतरी हो रही है पात्र व्यक्तियों का कार्ड बनवाया जाय , सरयू नदी ढेमवा शमशान घाट मार्ग कटान में कट जाने के कारण पुनः निर्माण कराया जाय, जिससे क्षेत्रवासियों को सुविधा मिल सके, आंगनबाड़ी केंद्र कोला प्रथम 2014 में निर्माण होने के कारण आज तक संचालित नहीं हो सका जिसको संचालित कराया जाय और अवैध कब्जेदारों को हटाया जाय , सोहावल क्षेत्र फल पट्टी एरिया घोषित है l
सलारपुर से लेकर लोहिया पुल तक आस पास हाईवे किनारे लगे बागों में प्लाटिंग का कार्य भू माफियाओं द्वारा हरे आम के पेड़ को बिना किसी आदेश के वन विभाग और पुलिस के मिलीभगत से रातो रात काट दिया जाता है रोक लगाया जाय जिससे वातावरण दूषित ना हो l अर्थर ग्राम सभा में नलकूप संख्या 13 महीनों से बंद पड़ा है l जिसकी नालियां भी जगह-जगह टूट गई हैं जिससे किसानों की सिंचाई बाधित हो रही है l जिसे सही कराया जाय , मगलसी ग्राम सभा में हर घर जल योजना के तहत लगायी गयी पानी की टंकी महीनों से सप्लाई बाधित है और पानी का बिल बराबर वसूला जा रहा है उसको सही कराया जाय ,बढ़ते हुए डेंगू के प्रकोप को देखते हुए क्षेत्र में एंटी लारवा का छिड़काव कराया जाय l
आज समस्याओं को लेकर तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपा और कहाकि शासन-प्रशासन अगर किसानों की समस्याओं में हीला हवाली करता रहा तो किसान यूनियन आंदोलन पर बाध्य होगीl जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी पंचायत में प्रमुख रूप से जवाहर लाल तिवारी अरशद आलम मोनू मोहम्मद समीम राइन मंगरु राम जमील अहमद नरेंद्र विश्वकर्मा जब्बार अहमद राम सहाय मौर्य जगत राम शेषनाथ सिंह बुधराम सूर्यनारायण विश्वकर्मा सुख देव सिंह राजू निषाद लाजवंती लालमति सहित यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे l