-केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का फूंका पुतला
अयोध्या । गत 3 अक्टूबर 2021 को केंद्रीय राज्य गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ट्रेनी के बेटे द्वारा थार गाड़ी से रौंदकर मारे गए 5 किसानों की बरसी पर भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या द्वारा गांधी पार्क में एक दिवसीय धरना दिया गया, विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का पुतला फूंका गया और अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करते हुए जेल भेजने तथा गिरफ्तार किसानों को रिहा करने और मृतक किसानों के आश्रितों, घायल किसानों को आर्थिक मदद करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अयोध्या को सौंपा गया ज्ञापन लेने में विलंब करने पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता/ पदाधिकारी कलेक्ट्रेट को कूछ कर दिया रास्ते में नायब तहसीलदार अयोध्या द्वारा ज्ञापन लिया गया तत्पश्चात आंदोलन समाप्त की घोषणा की गई।
ज्ञातव्य है कि गत 3 अक्टूबर 2021 को तिकुनिया लखीमपुर खीरी में महापंचायत से लौट रहे किसानों पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा द्वारा थार गाड़ी से रौंदकर मार डाला गया था जिसमें 4 किसान व एक पत्रकार की मौत हो गई थी जिस की बरसी पर भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या द्वारा गांधी पार्क में जिला अध्यक्ष श्री नाथ वर्मा के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया गया तथा ब्लॉक विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टीवी का पुतला फूंका गया ज्ञापन लेने में अधिकारियों के ना आने पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पदाधिकारी घनश्याम वर्मा राष्ट्रीय सचिव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट को पैदल मार्च कर दिया और सरकार विरोधी नारे लगाते हुए अजय मिश्रा ट्रेनी को गिरफ्तार करने की मांग किया गया
रास्ते में नायब तहसीलदार अयोध्या पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित 3 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों में राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा के अलावा जिला अध्यक्ष सूर्य नाथ वर्मा, युवा जिला अध्यक्ष भागीरथ वर्मा, जिला सचिव दशरथ सिंह ,बाबूराम तिवारी, तहसील अध्यक्ष संतोष वर्मा, तहसील अध्यक्ष सदर महेंद्र वर्मा, राकेश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष भोला सिंह टाइगर, लीलावती ,मंडल महासचिव आर्०यस० सरोज, लीलावती बुद्धि राम ,शमशेर, दामोदर जगदीश यादव आदि दर्जनों लोग शामिल रहे।