अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार जनपद में भारतीय किसान यूनियन द्वारा फैजाबाद मंडी परिसर में पंचायत करके राष्ट्रपति को सम्बोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार सदर को सौंपा गया। पंचायत को संबोधित करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने तीनों कृषि कानूनों पर विस्तार से बताते हुए तीनों कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया और कहा कि तीनों कृषि कानून के लागू हो जाने के बाद हिंदुस्तान की 7000 मंडियां बिना किसी आदेश के स्वत ही समाप्त हो जाएंगी ऐसी स्थिति में किसानों का बड़े पैमाने पर शोषण किया जाएगा ,पंचायत में तीनों कृषि कानून को समाप्त करने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों को खरीदने की गारंटी देने वाले कानून बनाने, मंडियों को मजबूत करने ,सरकारी विभागों व बैंकों का निजी करण न करने की मांग की गई। पंचायत को जिला अध्यक्ष सूर्यनाथ वर्मा ,मंडल महासचिव आर्0एस0सरोज, भागीरथी वर्मा,अरविंद यादव ,शंकर पाल पांडे ,जगन्नाथ पटेल, भोला सिंह, रामप्रताप गुप्ता, शोभाराम यादव ,जगत पाल सिंह, संतोष वर्मा, रामू चंद विश्वकर्मा ,बाबूराम तिवारी , मोहम्मद अली जगदीश यादव जगदंबा वर्मा, मंगरु, संगीता वर्मा, उर्मिला, विकास वर्मा, शिवपूजन यादव, रमाकांत उपाध्याय ,देवी प्रसाद वर्मा, नाथूराम यादव आदि लोगों ने संबोधित किया।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad पंचायत भारतीय किसान यूनियन
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …