-एडीएम प्रशासन को सौपा 18 सूत्रीय ज्ञापन
अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन(अराजनतिक) कि किसान पंचायत गुरूवार को तिकोनिया पार्क में हुंई। पंचायत में 18 सूत्रीय ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा के द्वारा एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र सिंह को सौंपा गया और जिला प्रशासन से कहां की हमारे किसानों की समस्याओं का हल नहीं हुआ तो हम जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को लखनऊ घुसने नहीं देंगे,
एडीएम प्रशासन ने एक हफ्ते के अंदर किसानों की समस्याओं का निस्तारण करने का वादा किए समस्या निम्न वत, किसानों की जमीन की पड़ताल कर घरौनी बनाई जाए, मांझा 12 का सर्वे कराया जाए, बरसात ज्यादा ना होने से फसल सूख गई है जनपद को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए, नहरों में टेल तक पानी पहुंचाया जाए, आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भिजवाया जाए, महर्षि विद्यापीठ को ब्लैक लिस्टेड किया जाए, राम के नाम हड़पी जमीन वापस दिलाई जाए, देहात क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए, ढीले जर्जर तारों को बदला जाए, आदि समस्याएं शामिल रहे।
पंचायत के संबोधन में वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा की शासन प्रशासन इसी तरह किसानों की अनदेखी करता रहा तो एक दिन यही किसान हजारों की संख्या में रोड पर होगा पंचायत में प्रदेश सचिव जगतपाल सिंहमंडल अध्यक्ष कृष्णपाल वर्मा मंडल उपाध्यक्ष गणेश मौर्य जिला अध्यक्ष बाराबंकी रामबरन वर्मा जिला अध्यक्ष सुल्तानपुर दिनेश प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष अनूप पांडे नकुल जिला महानगर अध्यक्ष अजय यादव जिला महासचिव रामप्रताप गुप्ता, सचिव सहीम अहमद (शेर )राम अवध किसान दानिश खान फूलचंद यादव प्रधान रमेश कुमार गुप्ता सत्रोहन यादव जगदंबा वर्मा राजू निषाद श्रीनाथ वर्मा रेखा रावत लालमति लाजवंती आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।