-बिजली कनेक्शन के लिए सुविधा शुल्क मांगने का आरोप
अयोध्या। किसानों की समस्याओं और बिजली मुद्दे को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने प्रशासन को ज्ञापन देकर समाधान की मांग की है। समस्या समाधान नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। यूनियन के महानगर प्रभारी राम प्रकाश वर्मा व अध्यक्ष धर्मशिला के नेतृत्व में शुक्रवार को किसान पंचायत हुई। पंचायत का संचालन जिला सचिव राम जन्म वर्मा ने किया। किसानों ने आलू भंडारण में हो रही दिक्कतों तथा बेहिसाब बिजली कटौती का मुद्दा उठाया। वहीं धर्मशिला ने साहबगंज के जेई पर कनेक्शन के लिए रुपये मांगे जाने का आरोप लगाया है।
कहा है कि रुपये नहीं दे पाने से निशुल्क कनेक्शन अभी तक नहीं हुआ है। पंचायत के बाद 10 सूत्री ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से डीएम को भेजा गया। साथ ही समस्याओं के समाधान के लिए निर्धारित समय मांगा गया। समस्याओं का समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई। इस दौरान श्रीराम वर्मा, सुमन पांडेय, राजेंद्र वर्मा, पूनम मिश्रा, लल्लू उपाध्याय, राम सुख प्रजापति, डॉ राम जनम वर्मा मो. शमीम, सोनी वर्माख् सीता वर्मा, राम सजीवन, निर्मला आदि लोग मौजूद रहे।