-अयोध्या कोतवाल को सौंपा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन
अयोध्या। पड़ोसी जनपद गोंडा के नवाबगंज थाना पुलिस की अभिरक्षा में एक किसान के बेटे की मौत हो जाने पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष अरविंद यादव की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अयोध्या कोतवाल अश्वनी पांडे के माध्यम से मुख्यमंत्री को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।
भेजे गये ज्ञापन में कहा गया है कि देवनारायण यादव पुत्र राम बचन यादव निवासी माझाराट जनपद गोंडा की 14 सितम्बर को नवाबगंज पुलिस की अभिरक्षा में मृत्यु हो गई थी। जिसके लिए दोषी पुलिसकर्मियों पर 302 का एफआईआर दर्ज किया जाए, मृतक के परिवार को 50लाख की तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए। मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी दिया जाए. व मृतक के परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।
वहीं जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा किसान पुत्र को न्याय नहीं मिला तो बहुत बड़ा आंदोलन होगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस दौरान मौजूद किसान राजमणि यादव संजय यादव ओम प्रकाश यादव झपसी यादव श्रीराम यादव चौधरी झुरई यादव चौधरी गंगाराम यादव राम शंकर यादव निवार यादव पवन यादव दिलीप यादव वीरेंद्र यादव अजय यादव रवि यादव शिवपूजन यादव बलराम यादव रामचरन यादव वीरेंद्र सिंह सुरेंदर भारतयादव लल्लूराम आदि लोग मौजूद रहे।