फैजाबाद। पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के ग्राम सनेथू में बीती अर्धरात्रि में भैंस चुरा रहे चोरों को जब 18 वर्षीय युवक दूधनाथ यादव पुत्र पंजू यादव ने टोंका तो उसे तमंचे से गोली मार दी। गोली के छर्रे सिर में जा घुसे। युवक गोली लगने के बाद गिरकर तड़पने लगा। गोली की आवाज सुनकर परिवार व आसपास के लोग मौके पर दौड़े लोगों को आता देख भैंस चुराने में असफल चोर भाग खड़े हुए। घायल युवक को रात्रि लगभग 2.30 बजे परिवारीजन जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे और उसे भर्ती कराया। हालत गम्भीर होने के कारण जिला चिकित्सालय के सर्जन ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया। युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है।