भदरसा गैंगरेप आरोपी मोईद खान की डीएनए रिपोर्ट नहीं हुई मैच, सपा सांसद ने भाजपा को घेरा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-कहा कि मुस्लिम होने के कारण मोईद खान को फंसाया गया

अयोध्या। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। मंगलवार को सपा कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि डीएनए रिपोर्ट से साबित हो गया कि भाजपा सरकार मुस्लिम विरोधी है। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि अयोध्या के भदरसा गैंग रेप को लेकर सपा नेता मोईद खान को चर्चा में लाया गया। सरकार की तरफ से मोईद खान, मोइद खान बोला गया। सारी बातें अब साफ हो गई हैं। डीएनए रिपोर्ट में मोईद खान पॉजिटिव नहीं हैं। उन्होंने रेप नहीं किया था। उसे मुस्लिम होने के कारण फर्जी फंसाया गया।

प्रेसकांफ्रेन्स में सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि हमारे नेता अखिलेश यादव को पहले से ही शंका थी कि वह इतनी ज्यादा उम्र का है। वह कैसे ये काम कर सकता है। मुस्लिम के नाम पर भाजपा बदनाम करना चाहती है।सांसद ने कहा कि अगर उच्च न्यायालय रिपोर्ट न मांगती तो यह रिपोर्ट प्रकाशित न होती। पूरे उत्तर प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में यह संदेश गया है कि भाजपा सरकार पूरी तरह से मुस्लिम विरोधी सरकार है। दलित, ओबीसी विरोधी सरकार है। संविधान विरोधी सरकार है।आरक्षण विरोधी सरकार है। यह मैसेज पूरे प्रदेश में गया है और इस मैसेज से 2027 में जब चुनाव होगा तो भाजपा का सफाया हो जाएगा।

पत्रकार वार्ता में सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि वे एक जन चेतना यात्रा निकालेगें। जिसका नारा होगा ’खेती बचाओ सांड भगाओ’। ये जन चेतना यात्रा समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान सपा ज़िलाध्यक्ष पारसनाथ यादव सपा नेता अनूप सिंह, प्रवक्ता बलराम यादव आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  अविवि के तीन अतिथि प्रवक्ताओं द्वारा शराब पार्टी किए जाने पर सेवा समाप्त

महज आरोप से मोईद खान को मीडिया ने दोषी साबित किया : फिरोज़ खान गब्बर

-बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से सपा के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि महज आरोप के आधार पर मीडिया ने मोईद खान को बलात्कार जैसे गंभीर आरोप में दोषी बना दिया जो दुर्भाग्यपूर्ण है। हम सब का शुरू से ही मानना था कि इस प्रकरण से मोईद खान का कोई लेना देना नहीं है। सरकार के पास डीएनए रिपोर्ट पहले ही आ गई थी। मोईद खान का डीएनए मैच न होने के कारण रिपोर्ट दबा दी गई थी। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जब डीएनए रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई तो दूध का दूध पानी का पानी हो गया।

सपा का शुरू से ही मानना था कि मोईद खान 71 वर्षीय बुजुर्ग हैं उनका इस प्रकरण से कोई लेना देना नहीं है।राजनीतिक कारणों से उनको आरोपी बनाया गया था। फिरोज खान गब्बर ने कहा कि जब उन्हें आरोपी बनाया गया तब देश के सभी चैनल पर प्रमुखता से यह समाचार दिखाया गया लेकिन आज डीएनए मैच न होने की खबर किसी चैनल पर नहीं चल रही है। फिरोज खान गब्बर ने मोईद खान पर पुलिस द्वारा गैंगस्टर की कार्रवाई किए जाने पर भी प्रश्न खड़ा किया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya