– जनसम्पर्क व चौपाल लगाकर महापौर ने गिनाई भाजपा सरकार की उपब्धियां
अयोध्या। गोसाईगंज विधानसभा के किछूटी, पडेलवा चौराहा, आगगंज टिकरी समेत आधा दर्जन गांवों में जनसम्पर्क व चौपाल के दौरान महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि यूपी के गांवो का सर्वांगीण विकास करके सरकार ने योजनाओं की श्रंखलाओं के माध्यम से गरीबों को समृद्ध किया है। विना भेदभाव के योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को दिया गया।
उद्यमियों व व्यापारियों की हितो की रक्षा के लिए भी सरकार ने कई कदम उठाये। गोसाईगंज के नागरिकों की हर आशा व अपेक्षा को पूरा किया गया। जिससे आम जनता में उत्साह का माहौल है। जनपद की सभी सीटों पर पार्टी बड़ी विजय की ओर बढ़ रही है। पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि के भाव के साथ भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता जनता में अपनी उपस्थिति दर्ज कराता है।
कोविड काल की विषम परिस्थिति में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनता के बीच में थे। जरुरमंदों की सेवा को पार्टी ने सदा प्राथमिकता दी है। समाज के हर वर्ग के लिए सरकार ने काम किया है। जिसका परिणाम हमें व्यापक जनसमर्थन के रुप में चुनाव के दौरान दिखाई पड़ रहा है। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
ग्रामीणों को समृद्ध करना सरकार की प्राथमिकता : गोरखनाथ
अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत कोटिया, डुंडी, मोमदरपुर समेत आधा दर्जन गांवों में जनसम्पर्क व चौपाल के दौरान विधायक बाबा गोरखनाथ ने कहा कि गांवो के आधारभूत ढांचे को विकसित करना व ग्रामीणों को समृद्ध करना सरकार की प्राथमिकताओं में रहा है। विकास की परियोजनाओं को मानक के अनुसार पूरा किया गया। गांवों को मुख्य मार्गो से जोड़ा गया। इससे बेहतर परिवाहन सुविधा कृषको को मिली।
उन्होने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के हर पात्र व्यक्ति को प्रदान किया गया। गरीबों के चेहरे पर खुशी का भाव लाना हमारी प्राथमिकताओं में रहा है। गांवो के समाजिक व आर्थिक विकास को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का निर्माण किया गया। गरीबों को निशुल्क आवास, शौचालय, गैस व विद्युत कनेक्शन दिया गया। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचा। इससे आम जनता में उत्साह का माहौल है। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।