-सीडीओ ने लाभार्थी के मुख्यमंत्री आवास का किया भूमि पूजन
बीकापुर। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी प्राप्त आवास को मानक के अनुरूप समय सीमा के अंदर बनाएं। उक्त निर्देश विकासखंड मसौधा की ग्राम पंचायत मधुपुर में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी रामशंकर के आवास का भूमि पूजन कर आवास का शुभारंभ करने पहुंची मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में जनपद में 557 आवास के पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास दिया गया है, सभी आवासों का शुभारंभ एक साथ करने हेतु 21 नवंबर की तारीख सुनिश्चित की गई है।
वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अपरान्ह लगभग एक बजे मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती यादव एवं परियोजना निदेशक आर पी सिंह ने भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न किया। भूमि पूजन के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी ने लाभार्थी के घर सामने सहजन का वृक्ष भी लगाया। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी श्री शंकर के आवास का भूमि पूजन में परियोजना निदेशक आर पी सिंह के साथ आवास प्रारंभ कराने पहुंची मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती यादव ने बताया कि इसके लिए जिले के सभी मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों के खाते में 15 नवंबर को ही प्रथम किस्त की धनराशि का डिजिटल अंतरण कर दिया गया है। जिससे सभी लाभार्थी आवास निर्माण सामग्री लाकर निर्धारित समय से आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ कर सकें।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती यादव ने बताया कि सभी लाभार्थियों को एक साथ लेआउट कराने एवं निर्धारित डिजाइन के अनुसार नीव खुदवा कर कार्य प्रारंभ करने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव एवं तकनीकी सहायक को लगाया गया है। इसके अलावा न्याय पंचायत स्तर पर सभी विभाग के सहायक विकास अधिकारियों को पर्यवेक्षण अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। योजना में पारदर्शिता लाने हेतु सांसद, विधायक, प्रमुख क्षेत्र पंचायत, एवं जिला पंचायत तथा अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर कार्य प्रारंभ कराए जाने हेतु विकास खंडों को निर्देश दिए जा चुके हैं।
भूमि पूजन के इस कार्यक्रम का संचालन बी एम एम निधि श्रीवास्तव ने किया। मुख्यमंत्री आवास योजना के इस भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी रशेष गुप्ता, संयुक्त खंड विकास अधिकारी बद्री प्रसाद वर्मा,सहायक विकास अधिकारी आईएसबी संतोष पांडे, नरेंद्र कुमार पांडे, प्रधान जयलाल, पूर्व प्रधान उदय पांडे, एपीओ अतुल कुमार पांडे ,सहायक विकास अधिकारी पंचायत जीशान हैदर, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण अनिकेत पांडे, बीटीए अनिल कुमार यादव सचिव जितेंद्र कुमार वर्मा, कार्तिकेय पांडे, राजेंद्र कुमार पांडे, निखिल श्रीवास्तव, बीएमएम शैलेश कुमार वर्मा उपस्थित रहे।