सगन्ध पौध पर किसानों दिया गया प्रशिक्षण
कुमारगंज। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय में संचालित एम आई डी एच परियोजना के अंतर्गत सगन्ध पौध पर किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का समापन करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जे एस संधू ने कहा कि व्यावसायिक पौधों की खेती कृषकों की सकल कृषि आय बढ़ाने में अत्यंत उपयोगी साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस परिप्रेक्ष्य में सगन्ध पौधों की खेती को बढ़ावा देना अत्यंत उपयोगी हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस छेत्र में विश्वविद्यालय द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है आवश्यकता है कि किसान इसके लिए आगे आएं। इस अवसर पर परियोजना के मुख्य अन्वेषक डॉ सुबोध कुमार पांडेय ने कुलपति को प्रशिक्षण की विषय वस्तु से अवगत कराते हुए परियोजना की प्रगति से अवगत कराया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में फैज़ाबाद, अमेठी, सुलतानपुर, जौनपुर,बस्ती, बलिया, बाराबंकी के 75 किसानों व विभिन्न कृषि विज्ञान केंद्रों के कार्यक्रम समन्वयकों व वैज्ञानिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में अधिष्ठाता उद्यान डॉ विक्रमा प्रसाद पांडेय, निदेशक प्रसार डॉ ए पी राव प्रीयोजना के वैज्ञानिक डॉ सी एम ओझा व डॉ आर आर सिंह समेत किसान वैज्ञानिक व कर्मी उपस्थित रहे।