-श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा समितियां के साथ महापौर ने की बैठक
अयोध्या। आगामी 16 अगस्त से प्रारंभ होने वाले श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा से पहले प्रस्तावित 23 स्थलों की सफाई एवं आवश्यकतानुसार मार्गों एवं नालियों की मरम्मत कराई जाएगी। इसके साथ ही मार्ग प्रकाश व्यवस्था का भी प्रबंध होगा। यह निर्देश महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने अपने कक्ष में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समितियों के पदाधिकारी संग बैठक में दी। इस मौके पर नगर आयुक्त श्री जयेंद्र कुमार भी मौजूद थे।
केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल के संयोजन में आयोजित बैठक में महापौर ने कहा कि नगर निगम जल्द ही कृष्ण जन्माष्टमी गणेश उत्सव दुर्गा पूजा एवं रामलीला जैसे महत्वपूर्ण त्योहार के मद्देनजर कंट्रोल रूम स्थापित करेगा, जिसमें समितियां आवश्यकता अनुसार अपने सुझाव दर्ज कर सकेंगीं और उसका समय से समाधान कराया जाएगा। उन्होंने समितियों के सुझाव खास तौर से मार्गों की मरम्मत, नालियों पर पटिया रखवाने तथा पूजा स्थलों की निरंतर सफाई कराने का भरोसा दिया।
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि विसर्जन स्थल पर टेंट लगवाने, पूजा स्थलों पर पेयजल के लिए वॉटर टैंकर उपलब्ध कराने, चूने का छिड़काव, फागिंग तथा एंटी लार्वा का छिड़काव नियमित कराने तथा डस्टबिन रखवाने का निर्देश महापौर ने दिया। महापौर ने मार्ग प्रकाश व्यवस्था को समय से व्यवस्थित करने का निर्देश प्रकाश विभाग को दिया।
समितियों ने कश्मीरी मोहल्ला में बिजली का तार नीचे होने, लालबाग रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज के नीचे अंधेरा होने, बहेलिया टोला में पेयजल समस्या, अश्विनीपुरम में मलवा जमा होने तथा कांतिनगर में जल भराव होने की शिकायत दर्ज कराई। समितियों ने आगामी 23 अगस्त को विसर्जन यात्रा के समय शराब और मांस की दुकान बंद रखने की मांग की।
उन्होंने समितियों को शिकायत को संज्ञान लेते हुए बेसहार पशुओं को शहर से बाहर करने का भरोसा दिया। केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने पिछली वर्ष की बेहतरीन व्यवस्था के लिए नगर निगम का आभार जताया।
इस मौके पर उपसभापति राजेश गोंड, पार्षद जय नारायण रिंकू सिंह, संतोष सिंह, अनुज दास, अपर आयुक्त डॉ. नागेंद्र नाथ, भारत कुमार एवं सुमित कुमार, सहायक अभियंता जलकर जयकुमार के अलावा समितियां की ओर से जेएन चतुर्वेदी, अशोक गुप्त, अखिलेश पाठक, गगन जायसवाल, सुप्रीत कपूर, अतुल सिंह आदि मौजूद थे।