-परीक्षा समिति ने बीएड, एमएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं कराने की लगाई मुहर
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की आपात बैठक ऑफलाइन एवं ऑनलाइन सम्पन्न हुई। बैठक में बी०एड० तथा एम०एड० पाठयक्रम सत्र 2020-21 का शिक्षण कार्य एन०सी०टी०ई० के मानकानुसार 210 दिन पूर्ण होने के तारतम्य में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 26 अक्टूबर, 2021 से कराये जाने का निर्णय एवं परीक्षा कार्यक्रम का अनुमोदन किया गया।
बी०एड० व एम०एड० (प्रथम वर्ष) पाठयक्रम सत्र 2020-21 का शिक्षण कार्य एन०सी०टी०ई० के मानकानुसार 210 दिन पूर्ण होने के फलस्वरूप इनकी परीक्षाएं यथाशीघ्र सम्पन्न करा लिए जाने की सहमति बनी एवं छात्र हित के दृष्टिगत 26 अक्टूबर, 2021 से बी०एड० व एम०एड० (प्रथम एवं द्वितीय वर्ष) का परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया है। यहाँ यह भी सूच्य है कि नियामक संस्था एन०सी०टी०ई० द्वारा वर्तमान में बी०एड० व एम०एड० पाठयक्रम की परीक्षाओं के सम्बन्ध में कोई भी दिशा-निर्देश निर्गत नहीं किया गया है। अतः उपर्युक्तानुसार वर्तमान में कोविड महामारी की तीव्रता में कमी के दृष्टिगत कोविड प्रोटोकाल के तहत छात्र हित में क 26 अक्टूबर, 2021 प्रारम्भ हो रही बी०एड० व एम०एड० (प्रथम एवं द्वितीय वर्ष) की परीक्षा कराये जाने का निर्णय एवं परीक्षा कार्यक्रम विचारार्थ एवं अनुमोदनार्थ परीक्षा समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
बैठक में उक्त के परिप्रेक्ष्य में पाठयक्रम सितम्बर, 2021 माह में पूर्ण होने एवं वार्षिक/सेमेस्टर परीक्षा अध्यादेश 2020-21 में वर्णित व्यवस्था वार्षिक/सेमेस्टर परीक्षा अध्यादेश-2021 विश्वविद्यालय परिसर एवं क्षेत्रांतर्गत संचालित पाठयक्रमों कला, विज्ञान, वाणिज्य विधि एवं कृषि विषयों के स्नातक/परास्नातक पाठयक्रमों पर प्रभावी होगी। अभियंत्रण एवं प्रबन्धन के स्नातक/परास्नातक पाठयक्रमों पर प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा यथासमय निर्गत व्यवस्था प्रभावी होगी तथा शासन के पत्र संख्याः 1200/सत्तर-3-3032-08 (20)/2020 दिनांकः 08 जून 2021 के बिन्दु संख्या-5 में वर्णित व्यवस्था ‘‘उपरोक्त दिशा-निर्देश विश्वविद्यालयों में संचालित कला, विज्ञान, वाणिज्य विधि एवं कृषि विषयों के स्नातक/परास्नातक पाठयक्रमों के संदर्भ में है।
बीएड व एमएड के सम्बन्ध में काई भी दिशा-निर्देश निर्गत न होने के कारण परीक्षा समिति ने सम्यक विचारोपरान्त व्यापक छात्रहित के दृष्टिगत बी०एड० व एम०एड० (प्रथम एवं द्वितीय वर्ष) की परीक्षाएं कराये जाने का निर्णय लेते हुए 26 अक्टूबर, 2021 प्रारम्भ परीक्षा कार्यक्रम का सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया। बैठक में परीक्षा नियंत्रक/कुलसचिव उमानाथ, प्रो० अजय प्रताप सिंह, प्रो० अशोक शुक्ला, प्रो० एन० के० तिवारी, प्रो० चयन कुमार मिश्रा, डॉ० के० सी० वर्मा, डॉ० शेफाली सिंह, उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह, डॉ० वी० पी० सिंह, अध्यक्ष, शिक्षक संघ, डॉ० जितेन्द्र सिंह, महामंत्री शिक्षक संघ मौजूद रहे।