-एसडीएम मिल्कीपुर ने छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति किया जागरूक
अयोध्या। डॉ. लोहिया महिला महाविद्यालय कुचेरा में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर से राजीव रत्न सिंह राजस्व निरीक्षक गंगाराम पांडे ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी ने मतदान के मूल्य की विस्तार से चर्चा करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि मतदान महादान है स्वयं मतदाता बने और लोगों को जागरुक भी करें । यह हमारे लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करेगा । महाविद्यालय के संरक्षक राम बहादुर यादव इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि वअन्य कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में लेखपाल कृष्णा यादव डॉ0 मोहम्मद इस्माइल डॉ0 मेनका यादव डॉ0 सत्येंद्र कुमार गौतम अंजनी कुमार यादव अभिषेक सिंह सुरेश कुमार पांडे अवनीश कुमार सीताराम आशा पाठक गुड़िया वर्मा सुमन लता नजमीन बानो सहित महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी गण व छात्राएं उपस्थित रही।