-अधिकारियों व मंत्रियों के ध्यानाकर्षण के लिए व्यापारियों ने शुरू किया आंदोलन
अयोध्या। राम नगरी में मंत्रियों, बड़े अधिकारियों और मीडिया को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए अयोध्या धाम के व्यापारियों ने अलग अंदाज में आंदोलन शुरू किया। अयोध्या धाम में सौंदर्यीकरण व सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो रहा है। जिससे दुकानें, मकान, गुमटियों को तोड़ा जाना है।
रामनगरी के व्यापारी अपनी जा रही रोजी रोटी बचाने को आंदोलन चला रखें हैं। इसी क्रम में दीपोत्सव के दौरान आ रहे बड़े बड़े नेताओ/अधिकारियो एवं मीडिया को अपनी पीड़ा की तरफ ध्यानाकर्षित कराने के लिए “सौंदर्यीकरण के नाम पर हमारी रोजी रोटी न छिनी जाए“ का तख्ती/बैनर दुकानों पर लगा रहे है। अयोध्या उद्योग व्यापार मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष नन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि व्यापार मंडल लगातार एक साल से व्यापारियों की रोजी रोटी बचाने की गुहार राज्य सरकार, केन्द्र सरकार शासन से करता चला आ रहा है। जिला प्रशासन लगातार व्यापारियों को दुकान के पीछे दुकान (यदि जगह है तो) या दुकान के बदले दुकान (विस्थापित हो रहे क्षेत्र में ही)देने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन सौदर्यीकरण के नाम पर सड़क चौड़ीकरण का टेंडर जारी कर दिया। अब दुकान खाली करने का फरमान भी दे रहे हैं। जब कि बसाने का टेडंर अभी तक जारी ही नहीं किया गया।
शासन-प्रशासन की इन कारगुजारियो को ऊपर तक पहुचानें और अपनी रोजी-रोटी बचाने के उद्देश्य से अयोध्याधाम के व्यापारी आंदोलन चला रहे हैं। शक्ति जायसवाल ने कहा कि सरकार पहले क्षीरेश्वर मंदिर के सामने 300फुट चौड़े बने दर्शन मार्ग खोले, बिड़ला मंदिर के सामने से सुग्रीव किला होते हुए जन्मभूमि तक 100फुट चौड़े बन रहे दर्शन मार्ग को शुरू कराए। उसके बाद भूमि कम पड़े तो हम व्यापारी की रोजी रोटी के व्यवस्था बनाने के बाद ही हनुमानगढ़ी से जन्मभूमि रोड चौड़ीकरण किया जाए।