दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही न हुई तो जनौस करेगा आन्दोलन
अयोध्या । भारत की जनवादी नौजवान सभा द्वारा 16 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन करके जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मया ब्लाक में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्ञापन दिया गया था जिस कड़ी में रविवार को मया ब्लाक के वीडियो केडी गोस्वामी, सेकेट्री,कुंभिया लेखपाल बीरेंद्र सिंह,बरौली लेखपाल नंदलाल ,संगठन के मंडल प्रभारी कामरेड विनोद सिंह ,कामरेड राजेश सिंह,सत्यम सिंह,इंद्रपाल सिंह,जनवादी महिला समिति की मया ब्लाक अध्यक्ष कामरेड इंद्रावती, कामरेड करम चन्द्र के साथ वीडियो भौतिक सत्यापन करने कुंभिया, जगदीशपुर, कल्याणपुर व वरौली में जाकर जांच करके पात्रों को आवास ,शौचालय, 20 दिन के अंदर बनवाने का अश्वाशसन दिया और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही और साथ ही साथ कुंभिया प्राथमिक विद्यालय पर सड़क बनवाने व तालाब के सौन्दरी करण करने की बात भी कहा।
संगठन के मंडल प्रभारी कामरेड विनोद सिंह ने कहा कि अगर 20 दिन के अंदर समस्याओं का समाधान नही किया गया तो संगठन ब्लाक पर अनिश्चितत कालीन धरना देकर बड़ा आंदोलन खड़ा करके अधिकारियों को काम करने के लिए विवश कर देगा और जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। साथ मे कामरेड राजेश सिंह,कामरेड रामसुरेश निषाद,कामरेड महेश,कामरेड विश्ववेन्द्र सिंह,कामरेड सत्यप्रकाश सिंह, कामरेड इंद्रवती,कामरेड लक्ष्मी,कामरेड हरिकला निषाद, सहित कई कार्यकर्ता व अधिकारी मौजूद रहे।