प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ0 आर0के0 सिंह ने किया
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर क्रीड़ा विभाग द्वारा शुक्रवार को अंतर्विभागीय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ0 आर0के0 सिंह और विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय खिलाड़ी शिव सेवक मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया और उनका हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग का फाइनल मैच आईईटी संस्थान और शारीरिक शिक्षा संस्थान के मध्य खेला गया जिसमे शारीरिक शिक्षा संस्थान ने 6-4 के अंतर से आईईटी संस्थान को हराया। निर्णायक की भूमिका अभिलाषा सिंह, ज्योत्सना सिंह और सिंपल यादव ने निभाई।
क्रीड़ा प्रभारी डॉ मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि अब खो-खो खेल प्रतियोगिता दिनांक 15 अक्टूबर को अपराह्न 2 बजे से प्रशासनिक मैदान पर होगी। इस अवसर पर डॉ0 अंशुमान पाठक, डॉ0 मनीष सिंह, देवेंद्र वर्मा, आनंद मौर्य, अरविंद यादव, उदय अग्रहरि, शिवेंद्र सिंह, अमर सिंह सहित खिलाड़ी एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।