अयोध्या । स्काउटिंग के प्रयोग से मानव जीवन सफल और सुखद बनाया जा सकता है । इसकी गतिविधियां जीवन उपयोगी है । उक्त विचार नंद किशोर इंटर कॉलेज मया में बेसिक एवं एडवांस स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन शिविर के उद्घाटन अवसर पर प्रधानाचार्य आदर्श कुमार सिंह ने व्यक्त किए ।
उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए सतत अपने कार्य में लगे रहने की प्रेरणा दी। शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रशिक्षण कमिश्नर अनूप मल्होत्रा ने बताया कि प्रदेश मुख्यालय द्वारा आयोजित इस सात दिवसीय इस शिविर में अध्यापको एवम अध्यापिकाओं को स्काउटिंग गाइडिंग के विभिन्न जीवन उपयोगी विषयों की सटीक जानकारी प्रदान की जाएगी । शिविर में अयोध्या बाराबंकी अंबेडकरनगर वा सुल्तानपुर जनपद के कुल 56 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं । जिन्हें रईस अहमद (सीतापुर) छीटू राम, साधना, प्रतिमा(रायबरेली), अमिताभ(वाराणसी)प्रतिभा सिंह ,वंदना पांडेय, गौरव सिंह आदि प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं वही क्वार्टर मास्टर की जिम्मेदारी जिला संगठन आयुक्त महेंद्र सिंह संभाल रहे हैं। शिविर का समापन 7 फरवरी को होगा।
बेसिक स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन शिविर का हुआ शुभारम्भ
3