-मां सरस्वती की हुई पूजा-अर्चना
अयोध्या। भवदीय पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी का त्योहार समारोहपूर्वका मनाया गया। प्रार्थना सभा में माँ सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना की गई। स्कूल के प्रबन्धक डॉ॰ अवधेश वर्मा तथा निदेशक डॉ॰ रेनू वर्मा ने सर्वप्रथम ज्योति जलाई व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प व धूपदीप से पूजा की। पुनः स्कूल के प्रधानाचार्य श्री एम डी ओझा व उप प्रधानाचार्य श्रीमती नीता मिश्रा ने विधिवत पूजा की। स्कूल की छात्राओं की सरस्वती वन्दना ने सबका मनमोह लिया। झूमे रे धरती ………..बसन्त गीत ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी। शिक्षा तिवारी एवं उनके समूह ने बसन्त पर्व पर एक मन मोहक भावनृत्य प्रस्तुत किया।आचार्य मनमोहन मिश्र के सान्निध्य में स्कूल के प्रबन्धक डॉ॰ अवधेश वर्मा तथा निदेशक डॉ॰ रेनू वर्मा ने माता सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना की। तत्पश्चात विशाल हवन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें स्कूल के मुख्य प्रबन्ध निदेशक श्री मिश्री लाल वर्मा, अध्यक्ष श्री पी एन वर्मा, स्कूल के सभी शिक्षकों एवं बच्चों ने भी हवन किया। आज सम्पूर्ण विद्यालय देवी मय दिखाई दे रहा था। कार्यक्रम के अन्त में माता जी की भव्य आरती हुई तथा पूरे विद्यालय परिवार ने मां सरस्वती को पुष्पांजलि दिया। अन्त में प्रसाद वितरण के साथ आज का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।