बीकापुर। कोतवाली बीकापुर क्षेत्र में शुक्रवार को बस और विक्रम की आमने-सामने हुई भिड़ंत में जहां एक की मौत हो गयी वहीं चार घायल हो गए सभी पांचों लोगों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए लाया गया जहां तैनात डा. दीपक सिंह ने अरुन कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी खजुराहट को मृत घोषित कर दिया शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दो की हालत गंभीर होते देख श्रीराम पुत्र शिवपाल निवासी बोदहरी थाना कोतवाली बीकापुर तथा विनोद पांडे पुत्र रघुनाथ पांडे निवासी देहली बाजार धनपतगंज जिला सुल्तानपुर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दो घायलों का ईशा पुत्री श्री राम, अलगा उम्र 62 वर्ष पत्नी जियालाल निवासी धनंजइ थाना कोतवाली कूड़ेभार जिला सुल्तानपुर का प्राथमिक उपचार सीएससी में भर्ती करके किया जा रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बीकापुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाड़ियों को हाईवे मार्ग के किनारे कराया जिससे आवागमन शुरू हो सका। पुलिस ने मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा और लिखा पढ़ी करके जिला चाक घर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Tags Ayodhya and Faizabad Bikapur एक की मौत चार घायल बस-विक्रम में भिंडत
Check Also
विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
-गांव से कूछ दूर खेत में मिला शव बीकापुर । शनिवार को 40 वर्षीय युवक …