सिरीमिरी का ध्येय समाज में बढ़ते कदम, सहयोग करें हम
अयोध्या। बापू बालिका इण्टर कालेज की पुरातन छात्राओं, शिक्षिकाओं व वर्तमान प्रधानाचार्य का पुर्नमिलन समारोह सिरीमिरी का आयोजन शाने अवध सभागार में किया गया।
पुर्नमिलन में सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया तथा समाज में बढ़ते कदम, सहयोग करें हम का नारा दिया गया। आयोजन का आरम्भ पूर्व प्रधानाचार्य आरती बोस ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रदीपन करके किया। संचालन सुषमा गुप्ता व आराधना श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। अनन्तर विद्यार्थियों के पुर्नमिलन पर भावनात्मक व्याख्यान में उपस्थित शिक्षिकाओं व छात्राओं ने विचार व्यक्त किया। सम्मेलन की थीम बैक टू स्कूल व रेन आफ हैप्पीनेस था। इस मौके पर मौजूद शिक्षिकाओं व छात्राओं ने अपनी भूली बिसरी यादों का साक्षा किया। विचार व्यक्त करने वालों में क्षमा गुप्ता, चरण खरे, मधुबाला कनौजिया, रंजना वर्मा, कुसुम लता श्रीवास्तव, ममता सक्सेना, शीला श्रीवास्तव, सहनाज, शोफिया, गीता श्रीवास्तव आदि शामिल थीं। छात्राओं द्वारा स्मृृति चिन्ह, शाल और फूल देकर शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। निधि सिन्हा ने स्वागत गीत, सुधा पाण्डेय ने स्वागत भाषण, आराधना श्रीवास्तव ने गीत, रूपाली व मंजू जायसवाल ने नृत्य प्रस्तुत किया। संगीता आहूजा की प्रस्तुति मनमोहक रही।
4 Comments