बैंक जल्द से जल्द स्वीकृति करें ऋण: अनुज कुमार झा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अनुदानयुक्त योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु सरकारी विभागों व बैंकों के अधिकारियों के लिए हुई कार्यशाला

अयोध्या। नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही अनुदानयुक्त योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु सरकारी विभागों एवं बैंकों के अधिकारियों के लिए आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द द्वारा की गई। कार्यशाला में परमेश्वर लाल पोद्दार, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड ने डेयरी उद्यमिता विकास योजना (डीईडीएस) पर विस्तार से प्रस्तुति दी। इस योजना के अंतर्गत 2 से 10 पशुओं हेतु अनुदान का प्रावधान है। इस योजना में सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के लिए 25 प्रतिशत अनुदान तथा एससी व एसटी वर्ग के लिए एक तिहाई अनुदान का प्रावधान है। साथ ही मुर्गीपालन, बकरीपालन एवं सुअर पालन योजना पर भी चर्चा की गई। किसान व उद्यमी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। कार्यशाला में कृषक उत्पादक संघ एवं स्वंय सहायता समूह एवं संयुक्त देयता समूह के प्रति बैंक अधिकारियों को जागरुक करने हेतु भी विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी, अयोध्या ने विभागों एवं बैंकों के बीच बेहतर तालमेल पर जोर दिया, उन्होनें पशुपालन विभाग को जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड में कम से कम एक-एक ऐसे लाभार्थी के चयन का निर्देश दिया जिसे इस योजना का लाभ दिया जा सके साथ ही उन्होनें बैंकों को जल्द से जल्द घ्ण स्वीकृति हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया जिससे समय रहते लाभार्थियों को अनुदान का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होनें कार्यशाला करवाने के लिए नाबार्ड की प्रशंसा करते हुए इस कार्यशाला का लाभ उठाने हेतु सभी अधिकारियों को आह्वान किया। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी, अयोध्या ने नाबार्ड के कार्यक्रम का लाभ जनपद के सभी लाभार्थियों तक पहुँचाने के लिए विभागों एवं बैंकों से आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होनें जनपद के ज्यादा से ज्यादा लोगों को अनुदानयुक्त योजनाओं का लाभ पहुँचाने हेतु आवश्यक कदम उठाने का आह्वान किया।
कार्यशाला को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी और पराग उत्पादक संघ के प्रतिनिधि ने भी संबोधित किया। कार्यशाला में जिला कृषि अधिकारी, निदेशक बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान, उद्यान विभाग, मतस्य विभाग और सभी बैंकों के अधिकारियों ने सहभागिता की। श्री डी के टंडन, अग्रणी जिला प्रबंधक ने धन्यवाद ज्ञापन दिया ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya