पांच सौ रूपये की खातिर दिनभर धूप में खडे रहते हैं खाताधारक
मिल्कीपुर। गरीब खाता धारकों के खातों में प्रधानमंत्री योजना के तहत पांच सौ रूपये की डाली गयी अनुदान राशि को निकालने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मारामारी मची हुई है। खाते से धन निकालने के लिए बैंक के सामने पांच-पांच घंटे कड़ी धूप में लोगों को खड़ा होना पड़ रहा है। अफवाह फैला दी गयी है कि यदि खाता में आयी राशि को नहीं निकाला गया तो अगली किश्त सरकार खाते में नहीं भेजेगी इसी को लेकर बैंक के सामने खाता धारकों का जमावड़ा लग रहा है। इस दौरान कई बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ाई जा रही है। कुचेरा बाजार स्थित ग्रामीण बैंक में तो इतनी तादात में लोग एकत्र हो रहे हैं जो एक दूसरे पर गिर पड़ रहे हैं वहीं तैनात होमगार्ड मूकदर्शक बन पहरेदारी कर रहे हैं। बैंक के अन्दर प्रवेश न मिलने की वजह से दिनभर खातधारक धूप में खड़े रहते हैं। मास्क व सैनेटाइजर की व्यवस्था भी इन बैंकों द्वारा नहीं की गयी है हां किसी अधिकारी के आने पर दौड़कर भीड़ को दूर होने का निर्देश दिया जाता है और बैंक के अन्दर से सैनेटाजर बाहर निकलता है। यही हाल मिल्कीपुर में स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा में लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है। जबकि पिछले माह में बैंक मैनेजर के ऊपर सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन का मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। सरकार लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने का निर्देश सभी विभागों को दे रही है। सोशल मीडिया पर हुई शिकायत के बाद पुलिस महानिरीक्षक ने मामले को गंभीरता से लिया है। बताया गया कि मिल्कीपुर बाजार में स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा में लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है। जबकि इनायतनगर इंस्पेक्टर द्वारा इलाहाबाद बैंक की मिल्कीपुर शाखा परिसर में सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं।इसके बावजूद लोग मनमानी करने से नहीं बाज आ रहे हैं।जागरूक लोगों ने सोशल साइट्स ट्विटर पर इसकी शिकायत जिलाधिकारी व पुलिस के आला अधिकारियों से की है। मिल्कीपुर में स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा में की जा रही सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन के मामले को पुलिस महानिरीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए अयोध्या पुलिस को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।