मिल्कीपुर विधायक ने खोलवाया इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का खाता
अयोध्या। सोमवार को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाता खोलने को गति देने के उद्देश्य से लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव के निर्देश “आपका बैंक आपके द्वार“ के तहत फैजाबाद मण्डल के मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने फैजाबाद के मिल्कीपुर के विधायक गोरखनाथ बाबा के आवास पर पहुंचकर परिवार के सदस्यों एवं उपस्थित जनता का इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का खाता खोला। इस दौरान गोरखनाथ बाबा ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आम जनता व गरीबों को बैंक न जाना पड़े उन्हें घर बैठे ही बैंकिंग सेवा का लाभ मिले इसके लिए आपका बैंक आपके द्वार अभियान के तहत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शुरुआत पूरे देश में एक साथ किया गया । आज प्रधानमंत्री के अमीर गरीब का बैंक में खाता खोलने के सपने को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक “आपका बैंक आपके द्वार“ के तहत साकार कर रहा है । “आपका बैंक आपके द्वार“ के तहत डाकिया पत्रों के स्थान पर बैंक बाबू बनकर रुपया लेकर ग्राहकों के घर घर तक पैसा जमा निकासी के लिए जाने लगा है । साथ ही विधायक गोरखनाथ ने अपने विधानसभा क्षेत्र मिल्कीपुर में सभी जनप्रतिनिधियों से जन जागरण चलाते हुए सभी गरीबों का खाता इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खुलवाने की अपील भी किया । इस दौरान ने सत्येन्द्र प्रताप सिंह बताया कि, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के द्वारा पेन्शन, छात्रवृत्ति, गैस सब्सिडी आदि लाभ के अतिरिक्त इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने अपनी वर्षगाँठ के अवसर पर सेवाओं का विस्तार करते हुए आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम सेवा का भी शुभारम्भ किया है । इसके माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी बैंक के आधार-लिंक्ड खाते से धनराशि डाकघर से निकाल सकता है और बैलेंस इंक्वायरी की जानकारी ले सकता है। यही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने इलाके के डाकिये के माध्यम से भी किसी बैंक से पैसे निकाल सकते हैं, बशर्ते खाता आधार से लिंक होना चाहिए। इसमें एक दिन में अधिकतम दस हजार रूपये निकाले जा सकते हैं। इस दौरान श्री सिंह ने विधायक व ग्राहकों को बैंकिंग के विभिन्न माध्यम एवं सुविधाओं जैसे डिजिटल पेमेंट, कैशलेस लेनदेन, बिल पेमेंट आदि की भी जानकारी रुचिपूर्ण तरीके से जानकारी प्रदान कराई । इस अवसर पर जयशंकर प्रसाद वर्मा तथा अभय सिंह डाककर्मी मौजूद रहे ।