अयोध्या। बुधवार को प्रेस क्लब में बैंक मित्र वेलफेयर क्लब के बैनर तले अयोध्या जनपद के बैंक मित्रों द्वारा संगठन विस्तार व संगठन को आथिर्क मजबूती देने हेतु बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता बैंक मित्र वेलफेयर क्लब के उपाध्यक्ष लक्ष्मण यादव तथा संचालन कोषाध्यक्ष जशपाल निषाद व खुशचंद लाल श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बैंक मित्र वेलफेयर क्लब के अध्यक्ष सूरज कुमार मिश्रा मौजूद रहे।
जनपद के विभिन्न ब्लाकों के ब्लॉक अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों का चुनाव किया गया जिसमें हैरिग्टनगंज से खुशचंद लाल श्रीवास्तव, मिल्कीपुर से जयप्रकाश शुक्ला,मसौधा से रूपेंद्र पांडये, तारुन से शिवम दुबे, बीकापुर से भारत सिंह यादव, सोहावल से फिरोज खान, महानगर से अभिषेक जायसवाल को ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया तथा मीडिया प्रभारी के रिक्त पद पर धर्मराज मिश्रा का चुनाव सर्वसहमति से नियुक्त किया गया
।अध्यक्ष के द्वारा सभी पदाधिकारियों का माल्यर्पण कर स्वागत करते हुए सभी को बधाई ज्ञापित किया। उपस्थित साथी अनूप द्विवेदी, संकर्षण कुमार,शमशेर सिंह, आदर्श सिंह,प्रदीप यादव, राम नारायण पाल, राम प्रकाश, रंजीत कुमार सहित सैकड़ों की तादात में बैंक मित्र उपस्थित रहे।