मिल्कीपुर। करोना महामारी के चलते भारत सरकार ने किसानों व महिला जनधन खाता धारकों उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों व प्रदेश सरकार ने श्रमिकों व अन्य के खाते में पैसा डाल कर आर्थिक मदद की है जिससे कि कोई भी गरीब निर्बल असहाय व्यक्ति व मजदूर भूखा ना रहे इसी क्रम में अब बैंक ने अपने बैंक मित्रों के सहारे जरूरतमंद की के मदद करने का बीड़ा उठाया है बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा मिल्कीपुर के बैंक मित्र रन बहादुर सिंह ने बुजुर्ग महिला के दरवाजे पर जाकर पैसा निकाल कर उसकी मदद की महिला ने बैंक व बैंक मित्र तथा भारत सरकार की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया श्री सिंह ने अपने गांव और पड़ोस के गांव में जाकर जो बैंक व केंद्र पर नहीं आ सकते हैं उनको उनके दरवाजे पर बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहे श्री सिंह ने बताया कि वह शाखा प्रबंधक श्री अविनाश किशोर जी सी यस सी के विवेक पांडे जी व जिला प्रबंधक सीएससी जाहिद उल्लाह जी की प्रेरणा से कार्य कर पा रहे हैं वहीं पंजाब नेशनल बैंक शाखा आस्तिकन जनपद अयोध्या के बैंक मित्र विश्वामित्र त्रिपाठी ने गांव गांव जाकर तथा सोशल डिस्टेंस बनाते हुए अपने केंद्र पर बैंकिंग सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं तथा आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने हेतु प्रेरित कर रहे हैं।
23
previous post