लेनदेन रहा बाधित, एक फरवरी को भी बैंक में रहेगी हड़ताल
अयोध्या। बैंको के अधिकारियों और कर्मचारियों की नौ यूनियन्स (एईबीए, एआईबीओसी, एनसीबीई, एआईबीओए, बीईएफआई, आईएनबीईएफ, आईएनबीओसी, एनओबीडबलू, एनओबीओ) के संयुक्त फोरम यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवम् सभी राष्ट्रीयकृत बैंको के लगभग दस लाख अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी बारह सूत्री मांगों को लेकर यूएफबीयू अयोध्या के संयोजक सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, संरक्षक रूप राम तिवारी,अध्यक्ष वीके सिंह, मंत्री डीसी टंडन व सेन्ट्रल बैंक के राष्ट्रीय और प्रांतीय नेता के के रस्तोगी के नेतृत्व में जनपद में राष्ट्रव्यापी हड़ताल किया। प्रातः 10 बजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सिविल लाइन फैज़ाबाद के परिसर में सभी बैंको के बैंककर्मी एकत्र हुए रैली निकालकर वहां से सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया सिविल लाइन फैज़ाबाद पहुंचकर जनसभा किया।
सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव ने 12 सूत्री मांगे जिसमें पर्याप्त वेतन के साथ वेतन पर्ची घटको पर 20 प्रतिशत की वेतन वृद्धि पर पुनरीक्षण समझौता, पांच दिवसीय बैंकिंग, मूल वेतन के साथ विशेष भत्ते का विलय, नई पेंशन योजना को समाप्त करे, पेंशन का अद्यतनी करण करे, परिवारिक पेंशन में सुधार, परिचालन लाभ के आधार पर कर्मचारी कल्याण कोष का आवंटन, बिना सीमा के सेवा निवृत्ति लाभो पर आयकर पर छूट, शाखाओं में कारोबार के समय भोजनावकाश आदि का समय निर्धारण, अवकाश बैंक की शुरुआत, अधिकारियों के लिए निश्चित काम के घंटे, ठेका कर्मचारियों/बिजनेस करेस्पांडेंट के समान काम के लिए समान वेतन , पर प्रकाश डाला। केके रस्तोगी ने बताया कि कल सायंकाल लगभग साढ़े तीन बजे तक आईबीए के साथ वार्ता हुई परन्तु आईबीए ने वेतन वृद्धि , पांच दिवसीय बैंकिंग,मूल वेतन में विशेष भते विलय को ,नई पेंशन योजना को समाप्त करने से, नकार दिया अतः वार्ता विफल हो गई हमे हड़ताल करनी पड़ रही है। वीके सिंह ने कहा कि हम अपने इच्क्षा अनुसार वेतन वृद्धि सम्मानजनक ढ़ंग से करेगे। सचिव डी सी टंडन ने कहा अब अनिश्चित कालीन हड़ताल का समय आ गया है।सभा को विक्रांत गुप्ता, आर आर शर्मा, रामदास, जे पी गुप्ता आर के पांडेय,इंद्रराज,प्रवीण सिन्हा, अमिता श्रीवास्तव, सुरेश , आर एस दुबे, एसपी चौबे, मोहित गुप्ता, रजत, अवधेश, सुभाष त्रिवेदी, डी वी सक्सेना, रवि पांडेय, सलमान,सोमेंद्र , दास, जितेंद्र, विशाल श्रीवास्तव, राज कुमार, देवेंद्र,राम प्रीत, यूपीबीईयू के अध्यक्ष दिनेश तिवारी आदि ने संबोधित किया । संयोजक सुभाष श्रीवास्तव ने बताया कि एक फरवरी को भी हड़ताल रहेगी।