-ओमकार सेवा संस्थान का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
अयोध्या। नाबार्ड के सहयोग से ओंकार सेवा संस्थान द्वारा अमानीगंज विकास खंड के पूरे दला में दो दिवसीय प्रशिक्षण (16-17) कार्यक्रम का शुभारंभ नाबार्ड के उपमहाप्रबंधक डी टी डेकाटे ने किया।
बताते चलें कि विगत 16 मार्च 2024 से 10 जून 2024 तक अमानीगंज विकास खंड में नब्बे महिलाओं को केला रेशा से विभिन्न प्रकार के घरेलू उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया था । प्रशिक्षण के उपरांत महिलाएं निरंतर समान बना रही जिसकी विक्री संस्था के द्वारा की जा रही है । आज का कार्यक्रम महिलाओं को पुरानी सीखे हुए हुनर को ताजा करने का कार्यक्रम था ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नाबार्ड के उपमहाप्रबंधक ने महिलाओं को लखपति दीदी बनने की सलाह दी , तथा बाजार में बिकने योग्य उत्पाद बनाने की सलाह दी । नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक कमलेश यादव ने कहा कि अयोध्या वैश्विक स्तर पर पर्यटन का केंद्र बन चुका हैं प्रतिदिन डेढ़ से दो लाख लोग अयोध्या आ रहे है उनकी पसंद को दृष्टिगत रखते हुए शीघ्र ही नाबार्ड अयोध्या एक दुकान खोलने जा रहा है ।
कार्यक्रम में आचार्य नरेंद्र कृषि एव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका डा. गरिमा सिंह ने महिलाओं को केला के रेशा से राखी,हैंड बैग तथा वाल हैंगिंग बनाना सिखाया । कार्यक्रम समन्वयक सूर्यकांत त्रिपाठी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यूरोपीय देशों में केला रेशा निर्मित उत्पादों की काफी मांग है। हम लोग प्राकृतिक रेशा से जो उत्पाद बना रहे हैं उसमें किसी भी प्रकार के रसायन का प्रयोग नहीं करते है तथा उसे रंगने के लिए रासायनिक रंग की जगह फूलो द्वारा रंगाई करते हैं। रासायनिक रंग हमारी त्वचा के लिए बहुत हानि कारक होते है जिससे अनेकों प्रकार की बिमारी होने का खतरा बना रहता है ।
आज के कार्यक्रम में प्रीति सिंह , मिथिलेश , गीता सिंह ,अनीता तिवारी , संगीता मौर्य , नीलू , कामिनी तिवारी , आरती मौर्य , नीलम सहित लगभग सौ महिलाएं तथा संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।