-बामसेफ के एक दर्जन पदाधिकारियों ने सपा प्रत्याशी को दिया समर्थन
सोहावल-अयोध्या।बीकापुर विधान सभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान गब्बर की जीत सुनिश्चित कराने के लिए बाम सेफ रात दिन मेहनत करेगी उक्त उद्गार आज केंद्रीय चुनाव कार्यालय सोहावल पर बामसेफ के एक दर्जन पदाधिकारियों के साथ पहुंचे मंडल कोऑर्डिनेटर दीपक नारंग ने अपना पूरा समर्थन देते हुए कहा कि वर्तमान योगी सरकार मैं बाबा साहब का संविधान खतरे में है अब बाबा साहब के अनुयायियों की जिम्मेदारी बनती है कि इस संविधान विरोधी सरकार को हटाने के लिए बीकापुर विधानसभा से हाजी फिरोज खान खबर को भारी मतों से चुनाव जिताएं। इस मौके पर बामसेफ युवा मोर्चा के प्रदेश कोऑर्डिनेटर बृजेश रावत, प्रदेश सचिव अमरनाथ चौधरी, इंद्र कुमार राजवंशी, विशाल रावत, विवेक श्रीवास्तव, राम जी सावन, मुनव्वर हुसैन ने सपा प्रत्याशी अपना समर्थन देते हुए अखिलेश यादव जी को मंत्री बनाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधान सभा प्रभारी एजाज़ अहमद, विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष जय सिंह यादव, वरिष्ठ नेता राम चेतत यादव, जगजीवन पटेल, शरद पासवान, प्रदीप यादव फौजी, अशोक कुमार, अवधेश गोस्वामी, अमित लाल वर्मा, राकेश वर्मा, अनिल वर्मा, अशोक यादव, राकेश यादव, दयाशंकर भारती आदि मौजूद रहे।