-श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास के उत्ताराधिकारी महंत कमलनयन दास को दान किया चांदी की शिला
अयोध्या। राम मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देते हुए करतलिया बाबा आश्रम के शिष्य ने 500 ग्राम चांदी की शिला दान दी। करतलिया बाबा आश्रम के महंत बालयोगी राम दास ने कहा कि भूमि पूजन के समय ही शिष्यों ने संकल्प लेकर दान की मंशा जाहिर की थी, इसी लेकर उन्होंने यह दान दिया। उन्होंने कहा रामनगरी अयोध्या में भव्य दिव्य मंदिर बने इसलिए भक्तों दिल खोलकर दान दे रहे है।
आज श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष मणिराम दास छावनी के श्रीमहंत नृत्यगोपाल दास जी महाराज के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास महाराज को ये चांदी की शिला भेंट की।करतलिया बाबा आश्रम के महंत बालयोगी राम दास ने कहा कि उनके शिष्य लवलेश यादव व उनकी धर्म पत्नी विजयलक्ष्मी यादव ने ये दान किया है।बालयोगी जी ने कहा कि भव्य मंदिर के लिए आगे भी सहयोग किया जायेगा।