-सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को मिले हैं कुछ अहम सुराग
अयोध्या। नगर कोतवाली के सिविल लाइन डाकघर तिराहा स्थित पेट्रोल पंप से बुधवार को दिनदहाड़े बैग चोरी हो गया । घटना की पुलिस में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं।
बड़ा डाकघर तिराहा स्थित पेट्रोल पंप के संचालक गोपाल पोद्दार का कहना है कि उन्होंने पेट्रोल पंप के बगल ही एक केबिन बना रखा है। बुधवार को सेल्समैन ने डीजल और पेट्रोल बिक्री की रकम लगभग एक लाख 90 हजार रुपए एक बैग में रखकर इसी केबिन स्थित अलमारी में रखी थी। कुछ देर बाद ही पता चला कि केबिन से बैग गायब है।
मामले की जानकारी के बाद सीसीटीवी फुटेज को तलाशा गया तो फुटेज में एक अपरिचित शख्स केबिन से निकलते दिखा है। मामले की जानकारी पर नगर कोतवाली पुलिस ने पेट्रोल पंप और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया है। पेट्रोल पंप पर काम करने वाले सेल्समैन से पूछताछ में जुटी है।
नगर कोतवाल अश्वनी पांडे ने बताया कि पेट्रोल पंप से नकदी का बैग गायब होने की जानकारी सामने आई है। सुरागरसी के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा और घटनाक्रम की पड़ताल की जा रही है।