जुलूस निकालकर लोगों ने लगाये नारे
गोसाईगंज। गोसाईगंज की जर्जर विद्युत व्यवस्था के खिलाफ आज जन आक्रोश फूट पड़ा वरिष्ठ नेता मोहम्मद वैस अंसारी के नेतृत्व में एक हुजूम के रूप में लोगों ने पूरे नगर में घूमकर विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की जुलूस की शक्ल में निकले हुजूम के साथ जब लोग नगर के पूर्वी छोर से होते हुए पश्चिमी छोर तेलिया गढ़ चैराहे पर पहुंचे तो वहां सैकड़ों की संख्या में लोग धरने पर बैठ गए और सभा शुरू कर दिया सभा की अध्यक्षता हनुमान सोनी ने की तथा संचालन सभासद सर्वेश कुमार मोनू ने किया धरने को संबोधित करते हुए धरने का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ नेता मोहम्मद वैस अंसारी ने कहा कि गोसाईगंज के क्षेत्रवासियों को बिजली विभाग ने लावारिस समझ लिया है उन्होंने महीनों से ध्वस्त चल रही विद्युत आपूर्ति पर मौन साधे बड़े-बड़े स्वयंभू नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि सोशल नेटवर्किंग वाले नेताओं के कारण बिजली विभाग के अधिकारी निरंकुश हो गए हैं उन्होंने एक शेर के माध्यम से भी लोगों पर तंज कसा के उसूलों पर आंच आए तो टकराना चाहिए अगर जिंदा है तो जिंदा नजर आना चाहिए धरना स्थल पर रियल पड़ने के कारण जाम की स्थिति पैदा हो गई ज्ञापन लेने के लिए आए विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी गोसाईगंज एवं नायब तहसीलदार गोसाईगंज के आते ही लोग बीच सड़क पर बैठ गए एवं काफी समझाने बुझाने एवं अधिकारियों के आश्वासन पर लोगों ने ज्ञापन देकर धरना समाप्त किया धरने को इस्तियाक अंसारी तनवीर पार्षद राजू निहाल कुरेशी सभासद ध्रुव कुमार भोजवाल सभासद सुदीप मोदनवाल करवा कर वर्मा अशोक चैरसिया किसान यूनियन नेता राजेंद्र वर्मा पंचम गुप्ता पवन जयसवाल सुरेश कुमार बंटी इकबाल हुसैन चांद बाबू राइन मोहम्मद जहीर पप्पू गुलाब चंद जायसवाल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे