06 माह के बच्चों का कराया गया अन्नप्रासन
अयोध्या। मिल्कीपुर में पोषण कार्यशाला का अयोजन , जिसके अंतर्गत एसडीएम मिल्कीपुर के द्वारा गर्भवती महिलाओ की गोद भराई एव 6 माह के बच्चों का अन्नप्रासन कराया गया। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा विभागीय स्टाल लगाया द्य अच्छा कार्य करने वाली तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा बहू को पुरस्कृत किया गया। कार्यशाला में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषाहार से बने व्यंजनों का स्टाल भी लगाया गया और प्री स्कूल की गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया।
आरकेएसके के जिला समन्वयक सतीश वर्मा के द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर अर्चना सिंह के द्वारा वह उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा बहू तथा महिला समूह में मुझे कार्यकर्ताओं को पोषण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। ब्लॉक मिल्कीपुर में बाल विकास परियोजना की तरफ से राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर 2021 में पोषण कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन संचालन बाल विकास परियोजना अधिकारी मिल्कीपुर विवेक शाही द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मिल्कीपुर ब्लॉक की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, आशा बहुओं, महिला ग्राम प्रधानों, स्वयं सहायता समूह की सदस्यों आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस कार्यशाला में बाल विकास परियोजना अधिकारी विवेक शाही द्वारा पोषण माह के अंतर्गत बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा चलाई गई गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई । बाल विकास परियोजना अधिकारी मिल्कीपुर विवेक शाही बताया कि शिशु के पोषण के लिए गर्भावस्था से लेकर जन्म के 2 वर्ष तक अर्थात 1000 दिनों का बहुत महत्व है।
आगनवाड़ी कार्यकत्रियों और आशाओं को कोविड-19 में किए गए कार्यों के लिए धन्यवाद दिया गया और कुपोषण को दूर करने के लिए प्रभावी उपायों के बारे में चर्चा की गई ।