-पंचम राष्ट्रीय पोषण माह का विधायक ने किया उद्घाटन
अयोध्या। जनपद में सितम्बर माह को पूरे प्रदेश में ‘’पंचम राष्ट्रीय पोषण माह ‘’ के रूप में मनाया जा रहा है नगर के अंगूरीबाग स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पर अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया कार्यक्रम के अन्तर्गत गर्भवती माताओं की गोदभराई एवं सात माह के बच्चों का अन्नप्राशन भी विधायक द्वारा कराया गया । इसके अलावा जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर जनप्रतिनिधियों, प्रधानो के द्वारा पंचम राष्ट्रीय पोषण माह का उदघाटन किया गया।विधायक वेद प्रकाश गुप्ता सभी को संबोधित करते हुए पोषण माह के बारे में कहा कि यह माह नौनिहालो एवं गर्भवती माताओं के प्रति समर्पित होगा । जिससे देश के भावी भविष्य के स्वास्थ्य एवं पोषण पर ध्यान देते हुए उनमें व्याप्त कुपोषण को समाप्त किया जायेगा। प्रधानमत्री एवं प्रदेश मुख्यमंत्री का यही सपना है कि देश का हर बच्चा जो की देश का भविष्य है वह स्वस्थ एवं सुपोषित हो ।
कार्यक्रम के अन्त में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने पोषण जागरूकता रैली निकाली , जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने भी पोषण माह पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंचम राष्ट्रीय पोषण पुरे माह गांवो में पोषण पंचायत , चौपाल, संगोष्ठी व नुक्कड़ नाटक आदि से बच्चों की देखभाल, खान-पान में सफाई आदि के सम्बन्ध में जागरूक किया जायेगा ।
राष्ट्रीय पंचम पोषण माह में आई0सी0डी0एस0 के साथ- साथ स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, ग्राम विकास विभाग द्वारा की अहम भूमिका रहेगी, जिनके द्वारा ग्रामीण स्तर पर ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में गठित ग्राम पंचायत के विभिन्न समितियों के माध्यम से महिला और बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण, बच्चों की शिक्षा, लैंगिक संवेदनशीलता, पेयजल सरंक्षण एवं प्रबंधन और जनजातिय क्षेत्रों में महिलाओं एवं बच्चों के लिए परम्परागत खाद्य समूहो को प्रोत्साहन देने पर भी गति दी जायेगी। सभी गतिविधियों में कोविड-19 संबंधित जो भी प्रोटोकोल हैं उन को अनिवार्य रूप से सभी को पालन करना है।
ब्लॉक प्रमुख मयाबाज़ार द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र कनकपुर मयाबाज़ार पर दो गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं दो बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार सम्पन्न कराकर “ राष्ट्रीय पोषण माह 2022 “ का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह , सीडीपीओ विवेक कुमार शाही , सीडीपीओ रवि श्रीवास्तव, मुख्य सेविका उषा वर्मा एवं शशि वर्मा, कनिष्ठ सहायक संजीव कुमार दुबे, आंगनवाड़ी कार्यकत्री मुख्य सेविका ममता , यमुना , गीता गुप्ता एवं कांति सोनी तथा आंगनवाड़ी केंद्र कनकपुर के लाभार्थी उपस्थित रहे।