अवध विवि के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ
अयोध्या। सीनियर राष्ट्रीय महिला एवं पुरुष हैण्डबाल फेडरेशन कप की राष्ट्रीय हैण्डबॉल चैम्पियनशिप का उद्घाटन श्रीमती अनीता सिह की अध्यक्षता में उर्मिला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन कोटसराय में डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित द्वारा सरस्वती पूजन के पश्चात् किया गया। इस मौके पर आये हुए खिलाडियों को बधाई देते हुए श्री दीक्षित जी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जिले के युवाओं में भी इस खेल के प्रति जागरुकता बढेगी। तथा उन्होने खेल आयोजक तथा भारतीय हैण्डबॉल संघ के संयुक्त सचिव जितेन्द्र सिंह ’बब्लू’ को इस प्रकार के आयोजन के लिए धन्यवाद भी व्यक्त किया। उसके बाद भारतीय हैण्डबाल संघ के महासचिव एवं भारतीय ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष श्री आनन्देश्वर पाण्डेय जी ने आये हुए खिलाड़ियो का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हे जीत की शुभकामनाएं दी। उन्होने खेल के आयोजकश्री जितेन्द्र सिंह ’बब्लू’ जी को बधाई देते हुए कहा कि खेल के सफल आयोजन के चलते वह श्री सिंह के सानिद्ध्य में अर्न्तराष्ट्रीय हैण्डबाल चैम्पियनशिप का भी आयोजन करायेंगें। इसके बाद पाण्डेय जी ने संस्था के चेयरमैन तथा प्रतियोगिता के समन्वयक सूर्य प्रताप सिंह द्वारा इस आयोजन में की व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। इस खेल के द्वितीय पाली के विशिष्ट अतिथि एवं पूर्व समाज कल्याण मंत्री अवधेश प्रसाद जी ने भी श्री सिंह को इस प्रकार के आयोजन के लिए बधाई दी तथा खिलाडियो से मुलाकात कर उन्हे अपनी शुभकामनाएं तथा आशीर्वाद प्रदान किया। इसके बाद खेल के प्रारम्भ में उत्तर प्रदेश तथा पंजाब की महिला टीम के मध्य पहला लीग मैच खेला गया। जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम से पवित्तर तथा सुष्मा ने 8-8 गोल बनाये वही दूसरी ओर पंजाब की टीम के हरजिन्दर ने 5 तथा पूजा ने 4 गोल बनाये अन्त में उत्तर प्रदेश की टीम ने पंजाब की टीम को 29-17 के अन्तर से पराजित कर दिया। वही दूसरी ओर पुरुष वर्ग में पंजाब तथा सस्त्र सीमा बल के मध्य पहला लीग मैच हुआ जिसमें पंजाब के मनप्रीत सिंह नें 7 तथा अमरदीप सिंह न 8 गोल दिये तथा सस्त्र सीमा बल की टीम के पन्ने लाल ने 5 तथा गुरुमिन्दर ने 3 गोल हासिल किये लेकिन अन्त में पंजाब की टीम ने सस्त्र सीमा बल की टीम को 31-20 से हरा कर पहले लीग में अपनी जीत दर्ज करायी।
इस मौके पर खेल के संरक्षक इच्छा राम सिंह, समन्वयक सूर्य प्रताप सिंह, राम विलास, पूर्व प्रमुख जगमोहन सिंह , डी0के0 मिश्रा, दिलीप विमल, दिलीप रावत, राकेश सिंह, पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, महेन्द्र आनन्द, राम प्रकाश वर्मा, आलोक सिंह, हैण्डबाल की राष्ट्रीय खिलाडी रीतू ध्यानी, दिव्या दीक्षित, शिवेन्द्र सिंह, सुभम् ओझा, अजीत सिंह, दुर्गेश सिंह, हरीश निषाद, अरुण भारती, राम प्रकाश वर्मा, विश्वनाथ पाल, मुनेश्वर चौरसिया, भोला सिंह, भोला शंकर शुक्ला, जमील अहमद, जितेन्द्र सिंह, शिवाजी शन्धु महेन्द्र लाल, मो0 इरफान खान, असिफ खान, बी0पी0 सिंह, सचिन चौधरी तथा प्रतियोगिता प्रभारी इंजी0 शम्भू दयाल श्रीवास्तव , मीडिया प्रभारी दीपक द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।