अयोध्या। प्रदेश के अयोध्या जनपद के उर्मिला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के प्रांगण मे होने वाले राष्ट्रीय महिला एवं पुरुष हैण्डबाल फेडरेशन कप की राष्ट्रीय हैण्डबॉल चैम्पियनशिप में बारिश हो जाने के कारण खेल आयोजक तथा भारतीय हैण्डबाल संघ के संयुक्त सचिव जितेन्द्र सिंह बब्लू तथा भारतीय हैण्डबाल संघ के महासचिव एवं भारतीय ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष आनन्देश्वर पाण्डेय यह खेल डॉ भीमराव अम्बेडकर अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम डाभासेमर, अयोध्या के प्रांगण में आयोजित कराने का निर्णय लिया इसके बाद खेल के समन्वयक सूर्य प्रताप सिंह ने खिलाड़ियो से मुलाकात कर खिलाड़ियो को उनके जीत की शुभकामनाएं दी।
इसके बाद खेल के प्रारम्भ में भारतीय रेलवे और पंजाब के पुरुष वर्ग की टीमों के बीच मैच खेला गया जिसमें भारतीय रेलवे के हैप्पी ने 6 गोल तथा दिनकर ने 2 गोल किये वही दूसरी ओर पंजाब के अमरिन्दर सिंह ने 4 गोल तथा हरदेव सिंह ने 3 गोल किये अन्त में पंजाब ने भारतीय रेलवे की टीम को 13-12 के अन्तर से पराजित कर दिया इसके बाद मध्य प्रदेश और चन्डीगढ़ के बीच मैच खेले गये जिसमें मध्य प्रदेश के सोनू ने 5 गोल तथा विक्रान्त ने 2 गोल किया वही दूसरी ओर चन्डीगढ़ के जय प्रकाश ने 8 तथा मिथुल ने 1 गोल बनाकर अन्त में मध्य प्रदेश की टीम को 20-8 के अन्तर से पराजित कर दिया। इसके बाद उत्तर प्रदेश और तमिलनाडू के बीच मैच खेला गया जिसमे उत्तर प्रदेश के हसीन ने 6 तथा कृष्णा ने 5 गोल बनाये वही दूसरी ओर तमिलनाडू के बदबल ने 4 तथा सूर्या ने भी 4 गोल किये अन्त मे उत्तर प्रदेश की टीम ने तमिलनाडू की टीम को 22-20 के अन्तर से हरा कर मैच के अगले चरण में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया ।
इस मौके पर खेल के संरक्षक इच्छा राम सिंह, राम विलास, पूर्व प्रमुख जगमोहन सिंह, डी0के0 मिश्रा, दिलीप विमल, दिलीप रावत, राकेश सिंह, पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, महेन्द्र आनन्द, राम प्रकाश वर्मा, आलोक सिंह, हैण्डबाल की राष्ट्रीय खिलाडी रीतू ध्यानी, दिव्या दीक्षित, शिवेन्द्र सिंह, सुभम् ओझा, अजीत सिंह, दुर्गेश सिंह, हरीश निषाद, अरुण भारती, राम प्रकाश वर्मा, विश्वनाथ पाण्डेय, मुनेश्वर चौरसिया, भोला सिंह, भोला शंकर शुक्ला, जमील अहमद, जितेन्द्र सिंह, शिवाजी शन्धु महेन्द्र लाल, मो0 इरफान खान, असिफ खान, बी0पी0 सिंह, सचिन चौधरी तथा प्रतियोगिता प्रभारी इंजी0 शम्भू दयाल श्रीवास्तव , मीडिया प्रभारी दीपक द्विवेदी , आदि उपस्थित रहे।
बाबू पृथ्वी सिंह मेमोरियल हैण्डबाल फेडरेशन कप में हुए रोमांचक मुकाबले
21
previous post