पहली पुण्यतिथि पर याद किए गए बाबू जगजीवन प्रसाद

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव के साथ 50 वर्षों तक का सफ़र बिताने वाले बाबू जगजीवन प्रसाद की पहली पुण्यतिथि पर हजारों लोगों ने अर्पित किया श्रद्धासुमन

मिल्कीपुर। विकास खंड मिल्कीपुर के सराय धनेठी मजरे शिवबक्श पांडेय का पुरवा निवासी पूर्व एमएलसी बाबू जगजीवन प्रसाद की पहली पुण्यतिथि अंजरौली स्थित इंदिरा देवी झगरू प्रसाद पब्लिक स्कूल एवं राजकुमारी महाविद्यालय के प्रांगण में मनाई गई।पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के साथ 50 वर्षों तक का सफ़र बिताने वाले पूर्व एमएलसी बाबू जगजीवन प्रसाद की पहली पुण्यतिथि पर हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया।

बाबू जगजीवन प्रसाद समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर रहकर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव एवं उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ जीवन पर्यंत अपनी सेवाएं दिया है।अपने जीवन काल में वे तीन बार पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव तथा एक बार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ओएसडी रहे हैं।पूर्व एमएलसी बाबू जगजीवन प्रसाद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं विशाल शांति भोज का आयोजन किया गया।

श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद,पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय,मिल्कीपुर से सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद,सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप,जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव,बाबूजी के छोटे भाई राजेंद्र प्रसाद,कृष्ण मुरारी,श्याम मुरारी,मोहन मुरारी, तान्या कृष्ण मुरारी,अर्चना साहू, चंद्रकांता,अतुल दीक्षित,गुलशन यादव अनंतराम,रामजी शर्मा,राम तीरथ,मुमताज अहमद,सरजू प्रसाद चौरसिया,रामदीन विश्वकर्मा,सोहनलाल साहू समेत हजारों लोग लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इसे भी पढ़े  सिंधी सेंटर में हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya