मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने फीता काटकर किया उद्घाटन
मिल्कीपुर। नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज में बब्बन कांप्लेक्स का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा एवं विशिष्ट अतिथि हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास रहे। रविवार को कुमारगंज बाजार में नवनिर्मित भवन कंपलेक्स का मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों का कांप्लेक्स की ओर से रोहित पांडे एवं राहुल पांडे ने बुके एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक गोरखनाथ बाबा ने कहा कि इस बड़े कंपलेक्स के खुल जाने के बाद अब दूरदराज के व्यापारियों सहित तमाम लोगों को रोजगार का अवसर मिल गया है। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि कुमारगंज बाजार सहित समूचा मिल्कीपुर नित नित नई ऊंचाइयों को पहुंचे। विधायक श्री बाबा ने कहा कि मैंने व्यापारियों की लड़ाई बड़े पैमाने पर लड़ी है और मिल्कीपुर क्षेत्र से होकर गुजरने वाले फोरलेन निर्माण में लोगों को उचित मुआवजा भी दिलाया है। समारोह को सहकारी गन्ना विकास समिति मसौधा के चेयरमैन प्रतिनिधि संतोष सिंह एवं व्यापारी नेता वैजनाथ वैश्य ने भी संबोधित।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई मिल्कीपुर अध्यक्ष मुकेश प्रताप सिंह ने कांप्लेक्स के निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त की और उद्घाटन समारोह में पधारे लोगों के प्रति आभार जताया। उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास, विधायक के निजी सचिव महेश ओझा, गन्ना डायरेक्टर चंद्रेश सिंह बाजार मालिक विजय कुमार उपाध्याय, पूर्व प्रमुख राम प्रताप यादव, डॉ रमेश मिश्रा, भाजपा नेता राघवेंद्र सिंह विक्की, अजय विक्रम सिंह कोर बहादुर मिश्र, प्रधान सर्वेश सिंह, बबलू सिंह, शिवप्रसाद, पवन पांडे, विनय सिंह, बंटी श्रीवास्तव, ओमप्रकाश सिंह पिंटू, बलवंत सिंह, दिनेश, विनय गुप्ता, आदर्श यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।