डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर रुदौली विधायक ने 200 से अधिक जरूरतमंदों को वितरित किया कम्बल
रुदौली। देश के प्रथम कानून मंत्री, भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 65वीं पुण्यतिथि को रविवार को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई गई। रुदौली के नरौली में स्थित श्री कृष्णा आरटीएस फार्मेसी कॉलेज परिसर में रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने 200 से अधिक जरूरतमंदों को समारोह पूर्वक कंबल वितरित किया। भारतीय संविधान के निर्माता और समाज सुधारक बाबा साहेब आंबेडकर के ‘परिनिर्वाण दिवस’ कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक रामचंद्र यादव, उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह व मवई थाना प्रभारी रामकिशन राना ने आंबेडकर के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर की।
इस मौके पर विधायक श्री यादव ने कहा कि डॉ.आंबेडकर दलित वर्ग को समानता दिलाने के लिए जीवनभर संघर्ष करते रहे वे दलित समुदाय के लिए एक ऐसी अलग राजनैतिक पहचान की वकालत करते रहे, जिससे दलित समुदाय के लोगों को अलग पहचान मिले।
देश में डॉ. आंबेडकर की याद में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर विधायक ने कहा कि मैं बाबा साहब के चरणों मे विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। कहा कि 1952 में छल कपट से धारा 370 जोड़ी गई थी, जिसका विरोध बाबा साहब ने किया था। धारा 370 हटाना बाबा भीम राव आंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता है। जो व्यक्ति संविधान का अपमान करता है, वो बाबा साहब भीमराव का अपमान करता है। आजादी के बाद बड़ी-बड़ी घोषणाएं होती थी, लेकिन किसी ने कोई ठोस कार्ययोजना लाने का प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा आर्थिक व राजनीतिक भेदभाव को मिटाने का कार्य प्रधानमंत्री मोदी ने किया। गरीब को भी आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख दिए जाने का कार्य भी मोदी ने किया। बाबा आंबेडकर के सपनों को मोदी ने साकार किया है। नरेंद्र मोदी ने करोड़ों गरिबो को शौचालय व गैस कनेक्शन, आयुष्मान भारत के स्वस्थ बीमा का लाभ मोदी जी ने दिया है। इस मौके पर भाजपा नेता हरिकेश उर्फ बब्बन शुक्ल, निर्मल शर्मा, प्रधान रामप्रेस यादव, किशोरीलाल भारती, शीतला प्रसाद मिश्र, मनीराम यादव, मनीराम शास्त्री, विक्रम यादव, अश्वनी यादव आदि मौजूद रहे।