अयोध्या। श्री मरी माता मन्दिर नाका में दर्शन पूजन के बाद कांवरियों का जत्था जनपद बस्ती स्थित बाबा भदेश्वर नाथ मन्दिर के दर्शन के लिए रवाना हुआ। बोल बम के नारों के साथ जत्थे को मरी माता मन्दिर के पुजारी चंचल दास ने रवाना किया। जत्था में कैलाश सोनकर, फूलचन्द्र गुप्ता, अरविन्द गुप्ता, रमेश शर्मा, प्रेम चन्द्र गुप्ता, ओम प्रकाश, दीपक गुप्ता आदि शामिल थे। जत्था रवाना होने के समय मनोज जायसवाल, राजेन्द्र प्रताप सिंह, उग्रसेन मिश्रा, रोहिताशु चन्द्र राजू, प्रवीन श्रीवास्तव, भरत गुप्ता, रामजी पाण्डेय, प्रेम पाण्डेय, रामजी शर्मा, रंजन पंडित, आरिफ आब्दी, फास्टर, पप्पू मास्टर, सूर्य कुमार तिवारी, मोहन संगतानी, गगन जायसवाल, सालू सोनकर, मोहम्मद इरशाद आदि मौजूद रहे।
बाबा भदेश्वर नाथ दर्शन के लिए रवाना हुआ जत्था
4
previous post