उद्घाटन नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के प्रतिनिधि अमल गुप्ता ने फीता काटकर किया

अयोध्या। राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ गोरखपुर के नाका जनौरा बाईपास पर स्थित आजमगढ़ के मशहूर कालिका होटल का उद्घाटन शुक्रवार को नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के प्रतिनिधि अमल गुप्ता ने फीता काटकर किया। कालिका होटल के संचालक सौरभ सिंह ने बताया की आजमगढ़ के मशहूर कालिका होटल की शुरुआत अयोध्या जनपद में जनौरा क्षेत्र में की गई है। और यह होटल प्रदेश के वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर, अकबरपुर, इलाहाबाद के अलावा अन्य शहरों में अपने बेहतरीन व्यंजनों को ग्राहकों को उपलब्ध करा रहा है । कालिका होटल के प्रोपराइटर सौरभ सिंह ने बताया कि इस होटल में शुद्ध रूप से लकड़ी चूल्हे पर बने नॉनवेज आइटमो में मटन करी, चिकन करी, कीमा कलेजी, अंडा करी, कबाब, बिरयानी की बेहतरीन क्वालिटी के साथ ही शुद्ध शाकाहारी भोजन में मटर पनीर ,शाही पनीर, तवा रोटी के अलावा अन्य व्यंजन उपलब्ध है और शीघ्र ही होली के पावन अवसर पर ग्राहकों के लिए फास्ट फूड की भी व्यवस्था की जाएगी! उद्घाटन अवसर पर जनौरा ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि गौरव सिंह भाजपा नेता हरभजन गौड़ विनोद कुमार सिंह सच्चिदानंद तिवारी प्रोपराइटर सौरभ सिंह के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।