कहा- भाजपा सरकार आजम खान व उनके पुत्र को अपराधी व माफिया बनाने पर तुली
अयोध्या। सपा नेता पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा है कि आजम खान गरीबों के मसीहा हैं जबकि प्रदेश की भाजपा सरकार उन्हें और उनके पुत्र विधायक अब्दुल्लाह खान को सबसे बड़ा अपराधी व माफिया बनाने पर तुली हुई है।
शाने अवध सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में सपा नेता नें कहा कि आजम खान ने ठेले और रिक्शेवालों को जो अपने बच्चों को पढ़ा नहीं सकते उनके बच्चों के हाथों में कलम और किताब दिया। उन्होंने हिन्दुस्तान के भविष्य को संवारने का काम किया है लोगों के सहयोग से खून पसीने के संघर्ष से एक-एक ईंट जोड़कर उन्होंने मौलाना अली जौहर विश्वविद्यालय की स्थापना किया जहां सभी वर्ग के बच्चे पढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि जौहर विवि की लाइब्रेरी में किताबें नहीं जैसे हथियार मिले हों जिस तरह पुलिस प्रशासन ने छापा मारा है उससे लगता है जैसे उन्हें किताबें नहीं ए.के. 47 मिल गयी हो। हम प्रदेश सरकार और रामपुर प्रशासन की कटु निन्दा करते हैं हम सरकार को बता देना चाहते हैं कि सपा नेता गिरफ्तारी से डरने वाले नहीं हैं और 2022 के चुनाव में जनता उत्तर प्रदेश से भाजपा सरकार को उंखाड़ फेंकेगी। पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव भी मौजूद थे।